कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का अगला निदेशक नियुक्त किया गया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2023 04:18 PM2023-05-14T16:18:53+5:302023-05-14T16:20:36+5:30
सीबीआई के नए निदेशक प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं।

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का अगला निदेशक नियुक्त किया गया
नई दिल्ली: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। रविवार को एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं।
सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का निर्धारित कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सूद को दो साल की अवधि के लिए सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया है।
Karnataka DGP Praveen Sood appointed CBI director: Government order
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2023
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा गया है कि सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रवीण सूद की दो साल के लिए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से अवगत कराया जाता है।
(भाषा इनपुट के साथ)