कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का अगला निदेशक नियुक्त किया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2023 04:18 PM2023-05-14T16:18:53+5:302023-05-14T16:20:36+5:30

सीबीआई के नए निदेशक प्रवीण सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। 

Karnataka top cop Praveen Sood appointed new CBI Director | कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का अगला निदेशक नियुक्त किया गया

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को सीबीआई का अगला निदेशक नियुक्त किया गया

Highlightsसूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं उन्हेे दो साल की अवधि के लिए सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया है 

नई दिल्ली: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। रविवार को एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सूद कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। 

सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का निर्धारित कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सूद को दो साल की अवधि के लिए सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया है। 

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा गया है कि सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रवीण सूद की दो साल के लिए सीबीआई निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से अवगत कराया जाता है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Karnataka top cop Praveen Sood appointed new CBI Director

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIIPSसीबीआई