Karnataka SSLC Result 2018: 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 71.93% पास

By पल्लवी कुमारी | Published: May 7, 2018 12:33 PM2018-05-07T12:33:48+5:302018-05-07T12:33:48+5:30

छात्र ये रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस साल रिजल्ट 71.93 प्रतिशत हुआ है। 

Karnataka SSLC Class 10 Results declared; 71.93% pass, check here karresults.nic.in | Karnataka SSLC Result 2018: 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 71.93% पास

Karnataka SSLC Class 10 Results declared

नई दिल्ली, 7 मई:  कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) की 10वीं कक्षा परीक्षा का रिजल्ट आउट हो चुका है। छात्र ये रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक इस साल रिजल्ट 71.93 प्रतिशत हुआ है। 

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in से छात्र अपना परिणाम और उन्हें मिले अंक देख सकेंगे। इसके साथ ही अपना मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल कर्नाटक बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,54,424 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, इसमें से 10,867 छात्रों को कम उपस्थिति के कारण परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिली थी। 

23 मार्च 2018 से 6 अप्रैल 2018 तक आयोजित हुई इस बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे राज्य में कुल 2,817 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल की बात करें तो 10वीं की परीक्षा में करीब 92 प्रतिशत परीक्षार्ती उत्तीर्ण हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1- कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in को लॉगइन करें।
2- यहां पर शो हो रही लिंक Examination/Result  (Karnataka SSLC Class 10 results 2018) पर क्लिक करें।
3- यहां क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा। इसमें छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।
4- सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट की बटन को दबाएं।
5- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट होगा।
6- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्र‌िंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए। 

English summary :
Karnataka SSLC class 10 Result 2018: Karnataka Secondary Education Examination Board (KSEEB) has announced the Karnataka Board Class 10th Results 2018 also known as Karnataka Secondary School Leaving Certificate (SSLC) results 2018. The Karnataka Board has declared the class 10th results today i.e. on 7th May, 2018 and aspirants can check their marks at kseeb.kar.nic.in or karresults.nic.in.


Web Title: Karnataka SSLC Class 10 Results declared; 71.93% pass, check here karresults.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे