Karnataka MLC polls: सात सीट पर चुनाव, बीजेपी 4, कांग्रेस 2 और जदएस के एक प्रत्याशी ‘निर्विरोध’ चुने जाएंगे!, घोषणा 27 मई को

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 25, 2022 05:04 PM2022-05-25T17:04:36+5:302022-05-25T17:05:47+5:30

Karnataka MLC polls: कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और पार्टी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सवादी, पार्टी सचिवों - हेमलता नायक और एस केशवप्रसाद, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सी नारायणस्वामी को मैदान में उतारा है, जिसके लिए विधायक मतदान करेंगे।

Karnataka MLC polls 2022 bjp 4, congress 2 and jds 1, Election seven seats elected 'unopposed' Announcement May 27 | Karnataka MLC polls: सात सीट पर चुनाव, बीजेपी 4, कांग्रेस 2 और जदएस के एक प्रत्याशी ‘निर्विरोध’ चुने जाएंगे!, घोषणा 27 मई को

उम्मीदवारों के ‘‘निर्विरोध निर्वाचन’’ की औपचारिक घोषणा 27 मई को होने की उम्मीद है।

Highlightsकांग्रेस ने बीएमटीसी के पूर्व चेयरमैन एम नागराजू यादव और के अब्दुल जब्बार को टिकट दिया है। जदएस ने पूर्व विधान पार्षद टी ए सरवन को उम्मीदवार बनाया है।पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि 27 मई है।

Karnataka MLC polls: कर्नाटक में विधान परिषद की सात सीटों के लिए तीन जून को होने वाला द्विवार्षिक चुनाव ‘निर्विरोध’ होना तय लग रहा है, क्योंकि दाखिल किए गए सभी सात नामांकन सही हैं।

प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और पार्टी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सवादी, पार्टी सचिवों - हेमलता नायक और एस केशवप्रसाद, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सी नारायणस्वामी को मैदान में उतारा है, जिसके लिए विधायक मतदान करेंगे। कांग्रेस ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जिनमें बीएमटीसी के पूर्व चेयरमैन एम नागराजू यादव और के अब्दुल जब्बार शामिल हैं।

जब्बार पार्टी के अल्पसंख्यक मामलों के अध्यक्ष हैं और वह पहले भी विधान पार्षद रह चुके हैं । इस चुनाव के लिये जदएस ने पूर्व विधान पार्षद टी ए सरवन को उम्मीदवार बनाया है। विधान परिषद चुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी और कर्नाटक विधानसभा के सचिव एम के विशालाक्षी ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी सात नामांकन सही हैं और उन्हें स्वीकार कर लिया गया है।’’

राज्य के तीन प्रमुख राजनीतिक दलों ने केवल उन्हीं सीटों के लिये अपने उम्मीदवार उतारे हैं जहां से वह जीत सकते हैं, इसलिये निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। इस चुनाव के लिये कोई मुकाबला नहीं होने के कारण उम्मीदवारों के ‘‘निर्विरोध निर्वाचन’’ की औपचारिक घोषणा 27 मई को होने की उम्मीद है। पर्चा वापस लेने की अंतिम तिथि 27 मई है।

इन सीटों के मौजूदा पार्षदों का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है, इसलिये यहां चुनाव कराना जरूरी हुआ है। जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है उनमें भाजपा के लक्ष्मण सवादी और लहर सिंह सिरोया, कांग्रेस के रामप्पा तिम्मापुर, अल्लुम वीरभद्रप्पा तथा वीणा अचैया एस और जनता दल (एस) के एच एम रमेश गौड़ा और नारायणस्वामी के वी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मतदान होने की स्थिति में प्रत्येक उम्मीदवार को जीत के लिये न्यूतम 29 मतों की जरूरत होती। 

Web Title: Karnataka MLC polls 2022 bjp 4, congress 2 and jds 1, Election seven seats elected 'unopposed' Announcement May 27

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे