कर्नाटक विधान परिषदः तीन सीटों पर 30 जून को उपचुनाव, बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफों के कारण सीटें खाली, जानें समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2023 02:24 PM2023-06-07T14:24:53+5:302023-06-07T14:25:56+5:30

Karnataka Legislative Council: विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ सावदी जीते सके, जबकि गुरमीतकाल से कांग्रेस के उम्मीदवार चिंचनसुर और रानीबेन्नूर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार आर शंकर हार गए।

Karnataka Legislative Council By-elections 3 seats on June 30 seats vacant resignations Baburao Chinchansur, R Shankar and Laxman Savadi, know equation | कर्नाटक विधान परिषदः तीन सीटों पर 30 जून को उपचुनाव, बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफों के कारण सीटें खाली, जानें समीकरण

विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे होगी।

Highlightsअधिसूचना 13 जून को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून है। मतदान 30 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा।विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे होगी।

बेंगलुरुः निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों पर 30 जून को उपचुनाव कराएगा। ये सीटें हाल में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सदस्यों के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं। आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाबूराव चिंचनसुर, आर शंकर और लक्ष्मण सावदी के इस्तीफों के कारण विधान परिषद की सीटें खाली हुई हैं।

तीनों ने विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ सावदी जीते सके, जबकि गुरमीतकाल से कांग्रेस के उम्मीदवार चिंचनसुर और रानीबेन्नूर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के उम्मीदवार आर शंकर हार गए। अधिसूचना 13 जून को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 जून है।

नामांकन पत्रों की जांच 21 जून को होगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 23 जून है। मतदान 30 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा जिसमें विधानसभा के सदस्य हिस्सा लेंगे। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे होगी।

आयोग ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया चार जुलाई तक पूरी कर ली जाए। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एनएस बोसेराजू को मैदान में उतारेगी। उन्हें राज्य में मंत्री बनाया गया है, लेकिन वह कर्नाटक विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी के सदस्य नहीं हैं।


 

Web Title: Karnataka Legislative Council By-elections 3 seats on June 30 seats vacant resignations Baburao Chinchansur, R Shankar and Laxman Savadi, know equation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे