जो गोरखपुर-फूलपुर में नहीं हुआ, वो कर्नाटक में करने जा रहे हैं मायावती-अखिलेश

By भाषा | Published: May 22, 2018 04:41 PM2018-05-22T16:41:01+5:302018-05-22T16:41:01+5:30

प्रदेश में भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक-दूसरे से हाथ जरूर मिलाया है लेकिन मायावती और अखिलेश यादव अभी तक एक मंच पर साथ नहीं दिखे हैं।

Karnataka Kumaraswami oath ceremony mayawati akhilesh | जो गोरखपुर-फूलपुर में नहीं हुआ, वो कर्नाटक में करने जा रहे हैं मायावती-अखिलेश

जो गोरखपुर-फूलपुर में नहीं हुआ, वो कर्नाटक में करने जा रहे हैं मायावती-अखिलेश

लखनऊ, 22 मई: प्रदेश में भाजपा के खिलाफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने एक-दूसरे से हाथ जरूर मिलाया है लेकिन मायावती और अखिलेश यादव अभी तक एक मंच पर साथ नहीं दिखे हैं। कर्नाटक में जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में गठित होने जा रही सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों के एक साथ नजर आने की प्रबल संभावना है।

बहुजन समाज पार्टी के सहयोग से समाजवादी पार्टी द्वारा फूलपुर और गोरखपुर संसदीय क्षेत्रों के उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अखिलेश यादव ने मायावती के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी, लेकिन किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में अभी तक दोनों साथ नहीं नजर आए हैं। यह पहला मौका होगा जब कल दोनों किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में साथ हो सकते हैं।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने 'भाषा' को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को कल कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।

बसपा के एक नेता ने बताया कि कुमारस्वामी ने कल बसपा सुप्रीमो मायावती से दिल्ली में मुलाकात की थी और वह कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह में जायेंगी।

Web Title: Karnataka Kumaraswami oath ceremony mayawati akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे