बेंगलुरू, पांच नवंबर कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को रात का कर्फ्यू हटा दिया और कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार पर सख्ती से अमल के साथ घोड़ों की दौड़ कराने को मंजूरी दे दी।
कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने कोविड-19 के मामलों में कमी आने पर इस संबंध में एक आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है, ‘‘रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाया जाने वाला कर्फ्यू वापस लिया जाता है।
घोड़ों की दौड़ के संबंध में आदेश में कहा गया है, ‘‘घुड़दौड़ में दौड़ संरक्षकों की संख्या आयोजन स्थल पर बैठने की क्षमता के अनुसार होगी और कोविड-19 रोधी टीकों की दोनों खुराक लेने वाले लोगों को ही ऐसे परिसरों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।’’
राज्य में तीन जुलाई को रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया था। इससे पहले कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान राज्य में अप्रैल के अंत से ही दो महीने का लॉकडाउन लगाया गया था।
कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 21 नए मामले आए और पांच लोगों की मौत हुई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,267 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।