कर्नाटक सरकार ने मास्की सिंचाई परियोजना, मराठा विकास प्राधिकरण के लिए मंजूरी दी

By भाषा | Updated: November 15, 2020 17:27 IST2020-11-15T17:27:29+5:302020-11-15T17:27:29+5:30

Karnataka Government Approves Maski Irrigation Project, Maratha Development Authority | कर्नाटक सरकार ने मास्की सिंचाई परियोजना, मराठा विकास प्राधिकरण के लिए मंजूरी दी

कर्नाटक सरकार ने मास्की सिंचाई परियोजना, मराठा विकास प्राधिकरण के लिए मंजूरी दी

बेंगलुरू, 15 नवंबर कर्नाटक की सरकार ने रायचूर जिले में मास्की नाला सिंचाई परियोजना और मराठा विकास प्राधिकरण (एमडीए) के गठन के लिए मंजूरी दे दी है।

इसके लिए शुक्रवार को आदेश पारित किए गए।

सरकार ने कहा कि इसने 52.54 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। वर्ष 2018-19 में नहर के बायें किनारे और दाहिने किनारे एवं उससे निकलने वाली शाखाओं को ठीक करने के लिए यह राशि आवंटित की गई थी।

सिंचाई विभाग के सूत्रों के मुताबिक, यह परियोजना क्षेत्र के लोगों की काफी समय से लंबित मांग थी जिसे अंतत: सरकार की मंजूरी मिल गई।

सरकार ने 50 करोड़ रुपये की लागत से एमडीए के गठन की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आदेश में कहा, ‘‘राज्य में काफी संख्या में मराठा आबादी को देखते हुए उनके सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और धार्मिक विकास के लिए मराठा विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा और इसके लिए वित्त विभाग की सहमति से 50 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।’’

प्रशासनिक सूत्रों ने कहा कि मास्की और बासवकल्याण विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनावों को देखते हुए दोनों निर्णय किए गए।

कांग्रेस विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल के 2019 में 15 अन्य विधायकों के साथ इस्तीफा देने के कारण मास्की विधानसभा सीट खाली हुई थी। इन इस्तीफों की वजह से राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था और कांग्रेस- जद (एस) की सरकार गिर गई थी।

कांग्रेस विधायक बी. नारायण राव की कोरोना वायरस के कारण मौत होने से बासवकल्याण विधानसभा सीट खाली हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka Government Approves Maski Irrigation Project, Maratha Development Authority

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे