Karnataka Elections 2023: "भाजपा को 65 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी", कांग्रेस के डीके शिवकुमार का दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 9, 2023 10:42 AM2023-03-09T10:42:09+5:302023-03-09T10:45:22+5:30

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी और मौजूदा सत्ताधारी भाजपा 65 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएगी।

Karnataka Elections: "BJP Will Not Get More Than 65 Seats", Claims Congress's DK Shivakumar | Karnataka Elections 2023: "भाजपा को 65 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी", कांग्रेस के डीके शिवकुमार का दावा

फाइल फोटो

Highlightsडीके शिवकुमार का दावा, मौजूदा भाजपा सरकार चुनाव में 65 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगीशिवकुमार ने बहुमत के साथ कांग्रेस की सत्ता में वापसी का भरोसा जताया उन्होंने कहा कि मेरे व्यक्तिगत आंकलन से भाजपा 40 सीटों पर सिमट रही है

बेंगलुरु:कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी और सूबे की सत्ता पर काबिज भाजपा के प्रदर्शन को लेकर अपना अनुमान जाहिर किया है। डीके शिवकुमार ने होली के दिन बुधवार को पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि आने वाले चुनाव में बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 65 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी।

डीके शिवकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत के साथ जीत का पूरा भरोसा है। हमें अच्छे से पता है कि चुनाव में 65 से ज्यादा सीट नहीं जीतने वाली है भाजपा, जहां तक मेरा व्यक्तिगत आंकलन है, भाजपा 40 सीटों पर सिमट रही है।"

भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के दौर को याद करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि भाजपा उस समय भी 40 सीटों पर ठहर गई थी। राज्य कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने कहा कि किसान सहित समाज के अन्य लोगों से बात करने पर पता चला कि भाजपा को इस बार 65 से ज्यादा सीटें नहीं मिल रही हैं।

कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर डीके शिवकुमार ने कहा, "हमने लगभग 75 फीसदी सीटों पर टिकटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की है। हम जल्द ही सूबे की सभी सीटों पर फैसला ले लेंगे और उसके बाद राज्य कांग्रेस उन नामों की सूची दिल्ली हाईकमान के पास भेज देगी।"

वहीं दूसरी ओर डीके शिवकुमार द्वारा भाजपा के 65 सीटों के दावे से पूर्व सूबे के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीते 2 मार्च को एएनआई को दिये एक इंटरव्यू में सत्ता वापसी को लेकर अपना दावा पेश कर चुके हैं। सीएम बोम्मई ने कहा था कि आगामी चुनाव में भाजपा कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी।

सीएम बोम्मई ने साथ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे कर रही है, लेकिन वो वादे काम नहीं करने वाले हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस के पास चुनाव जीतने की संभावना है। मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन सफल नहीं होगी क्योंकि उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब है।  कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए केवल समाज को बांटने का काम किया है।

Web Title: Karnataka Elections: "BJP Will Not Get More Than 65 Seats", Claims Congress's DK Shivakumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे