कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: पीएम मोदी पर जयराम रमेश का तंज, बोले- कांग्रेस की जीत उनकी निर्णायक हार है
By मनाली रस्तोगी | Published: May 13, 2023 05:13 PM2023-05-13T17:13:46+5:302023-05-13T17:15:16+5:30
कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि पूरा चुनाव प्रचार कर्नाटक के मुद्दों को लेकर था।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: पीएम मोदी पर जयराम रमेश का तंज, बोले- कांग्रेस की जीत उनकी निर्णायक हार है
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बढ़त बनाए हुए है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि पूरा चुनाव प्रचार कर्नाटक के मुद्दों को लेकर था। उन्होंने ये भी कहा, "हमने इसे राष्ट्रीय चुनाव नहीं बनाया, हमने इस चुनाव को विधानसभा का चुनाव बनाया। कांग्रेस की जीत पीएम मोदी की निर्णायक हार है।"
जैराम रमेश ने आगे कहा, "ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी के अलावा कोई और चेहरा नहीं था। हमने जो मुद्दे उठाए वे राज्य से संबंधित थे। लेकिन भाजपा ने चुनाव प्रचार को पीएम मोदी के लिए जनमत संग्रह जैसा बना दिया। जेपी नड्डा ने कहा कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो पीएम मोदी की कृपा आपके साथ नहीं रहेगी। कर्नाटक के लोगों ने पीएम मोदी के चुनाव प्रचार को पूरी तरह खारिज कर दिया।"
इस बार के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य के 36 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। पीटीआई के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य भर में खासकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ज्यादातर 'एग्जिट पोल' में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जताया गया था।