कर्नाटक: ईडी ने सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता की संपत्तियां जब्त कीं
By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:31 IST2021-10-21T17:31:08+5:302021-10-21T17:31:08+5:30

कर्नाटक: ईडी ने सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता की संपत्तियां जब्त कीं
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धन शोधन रोधी कानून के तहत बेंगलुरु जलापूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता की 7.48 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियां जब्त की हैं।
ईडी ने एक बयान में कहा कि एस एम बसवराजू की जब्त चल और अचल संपत्तियों में बैंक खातों में रखी गई कुछ जमा राशि, 3.41 किलोग्राम सोने और हीरे के आभूषण, दो आवासीय स्थल, एक वाणिज्यिक परिसर के अलावा बेंगलुरु व मैसूर में छह आवासीय फ्लैट शामिल हैं।
ईडी द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वर्ष 2018 में कर्नाटक लोकायुक्त की तरफ से दाखिल किए गए आरोपपत्र पर आधारित है जिसमें बसवराजू पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है।
ईडी ने कहा कि उसने जांच में पाया है कि आरोपी अधिकारी ने अपनी वैध आय से अधिक चल-अचल संपत्ति एकत्रित की जिन्हें सेवानिवृत्त अधिकारी ने अपने नाम पर और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर खरीदा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।