मुंबई, 13 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया, “शनिवार को उनकी जांच की गई। कल, इसकी पुष्टि हुई कि वे दोनों संक्रमित हैं...दोनों घरों में पृथक-वास में हैं।” सूत्रों ने यह भी कहा कि लोगों को बीमारी के प्रसार से बचने के लिए कोविड संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जो लोग दोनों अभिनेत्रियों के संपर्क में आए थे, उनका पता लगा लिया गया है औ्र उनकी जांच कराई गई है। उनकी जांचों के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि महानगरपालिका उन खबरों की जांच करेगी कि क्या दोनों अभिनेत्रियों ने कुछ पार्टियों में शामिल होने के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।