पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल ने बोला हमला, कहा- पहले जद(यू)-शिवसेना (यूबीटी) जैसे दल आपके सहयोगी थे, अब वे भ्रष्ट हैं

By मनाली रस्तोगी | Published: March 29, 2023 04:48 PM2023-03-29T16:48:02+5:302023-03-29T16:49:38+5:30

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि जद (यू) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) जैसे दल एक समय में उनके सहयोगी थे और अब वे "भ्रष्ट" हैं, जबकि तब वे ऐसे नहीं थे।

Kapil Sibal slams PM Modi over calling opposition corrupt | पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल ने बोला हमला, कहा- पहले जद(यू)-शिवसेना (यूबीटी) जैसे दल आपके सहयोगी थे, अब वे भ्रष्ट हैं

(फाइल फोटो)

Highlightsकपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ रहे हैं" वाले बयान को लेकर हमला बोला।सिब्बल ने कहा कि जद (यू) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) जैसे दल आपके सहयोगी थे, अब वो भ्रष्ट हैं।

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ रहे हैं" वाले बयान को लेकर हमला बोला। सिब्बल ने कहा कि जद (यू) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) जैसे दल एक समय में उनके सहयोगी थे और अब वे "भ्रष्ट" हैं, जबकि तब वे ऐसे नहीं थे। 

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार का लोकार्पण करने के बाद मंगलवार को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक साथ, एक मंच पर आ रहे हैं और कुछ दलों ने मिलकर "भ्रष्टाचारी" बचाओ" अभियान छेड़ा हुआ है। उन्होंने दावा किया था कि पूरे विश्व में आज जब हिंदुस्तान का डंका बज रहा है, तो देश के भीतर और देश के बाहर बैठी "भारत विरोधी शक्तियों" का एकजुट होना स्वाभाविक है। 

सिब्बल ने उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "पीएम: सभी भ्रष्ट एक मंच पर हैं, लेकिन मोदी जी शिवसेना, अकाली दल, जदयू (जनता दल (यूनाइटेड)) , पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी), बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सभी एक समय आपकी सहयोगी थी और उनके साथ मिलकर आपने सरकार बनाई थी। अब वे भ्रष्ट हो गए हैं। तब वे नहीं थे?"

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोग विभिन्न एजेंसी और अदालतों पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इनके झूठे आरोपों से ना देश झुकेगा और ना ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई थमने वाली है। 

उन्होंने कहा था कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में भ्रष्टाचार के खिलाफ इतना बड़ा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया और इसने भ्रष्टाचारियों को झकझोर कर रख दिया। पीएम मोदी ने कहा था, "भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोग एक मंच पर आ रहे हैं।"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Kapil Sibal slams PM Modi over calling opposition corrupt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे