आईएएस अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार सोमवार को कपिल देव त्रिपाठी को राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त किया गया।
असम-मेघालय कैडर के 1980 बैच के IAS (सेवानिवृत्त) अधिकारी कपिल देव त्रिपाठी वर्तमान में सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के अध्यक्ष हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने संविदा आधार पर कपिल देव त्रिपाठी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल भी राष्ट्रपति के कार्यकाल के समान ही होगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में देश में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए सोमवार को पुलिस बलों, चिकित्सा कर्मियों, सफाई कर्मियों और व्यापारियों का आभार जताया। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर देश के नागरिकों, गैर-सरकारी संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक और परमार्थ संगठनों, रेड क्रॉस तथा अन्य कई लोगों एवं संगठनों का आभार व्यक्त किया जो विभिन्न तरीकों से देश की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियों, गैर सरकारी संस्थानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, धार्मिक व जन-सेवी संगठनों, तथा रेड क्रॉस सहित उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जो विभिन्न तरीकों से योगदान दे रहे हैं। उनका सेवा-भाव सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि कोविड-19 पर विजय पाने में उनका सतत योगदान बना रहेगा।’’
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘आइए, हम पुलिस, सशस्त्र बलों और सुरक्षा कर्मियों के साहस और दृढ़-संकल्प के लिए उनका आभार व्यक्त करें। देश के भीतर लॉकडाउन को प्रभावी बनाने में, हमारे पुलिस बल संवेदनशीलता और दक्षता का परिचय दे रहे हैं तथा हमारे सशस्त्र व अर्द्धसैनिक-बल सीमा पार आतंकवाद से देश की सुरक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारी बाधाओं के बावजूद साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले हमारे सफाई कर्मी, नगरपालिका कर्मचारी और जन सुविधाओं में कार्यरत सभी कर्मवीर हमारे असली नायक हैं। वे हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं।