कंझावला घटनाः गुस्साए लोगों का सुल्तापुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन, विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला की गाड़ी पर किया हमला

By अनिल शर्मा | Published: January 2, 2023 02:33 PM2023-01-02T14:33:07+5:302023-01-02T14:52:38+5:30

राखी बिरला ने कहा, लोगों का गुस्सा जायज है और होना भी चाहिए। पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है। लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए। 

Kanjhawala incident people protest outside Sultapuri police station attack on Rakhi Birla car | कंझावला घटनाः गुस्साए लोगों का सुल्तापुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन, विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला की गाड़ी पर किया हमला

कंझावला घटनाः गुस्साए लोगों का सुल्तापुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन, विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला की गाड़ी पर किया हमला

Highlightsराखी बिरला सोमवार को पीड़िता परिवार से मिलने पहुंची जहां उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। राखी बिरला ने कहा, लोगों का गुस्सा जायज है और होना भी चाहिए। पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है।

दिल्लीः सुल्तानपुरी इलाके में महिला को गाड़ी से घसीटे जाने की घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने शनिवार सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया और दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला की गाड़ी को तोड़ दिया। 

रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके निर्वस्त्र शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गई। घटना का वीडियो सामने आने पर यह जानकारी मिली। फुटेज सामने आने के बाद यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है लेकिन पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना का मामला है।

इस घटना के बाद विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिरला सोमवार को पीड़िता परिवार से मिलने पहुंची जहां उनकी गाड़ी पर हमला किया गया। इसका वीडिया भी सामने आया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राखी बिरला ने कहा कि लोगों को गुस्सा जायज है।

राखी बिरला ने कहा, लोगों का गुस्सा जायज है और होना भी चाहिए। पुलिस प्रशासन का लचर रवैया है। लोगों को गुस्सा मुझ पर या मेरी गाड़ी पर उतरे उससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क पड़ता है कि हमारी गुड़िया को न्याय मिलना चाहिए। उन दरिंदों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर ने कहा क  लोगों को लगा कि वह पुलिस गाड़ी है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने कंझावला हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ घटना से उनका सिर शर्म से झुक गया है। 

सक्सेना ने रविवार रात ट्वीट कर कहा है ‘‘कंझावला-सुल्तानपुरी में हुई अमानवीय घटना से मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं आरोपियों की भयावह असंवेदनशीलता देखकर स्तब्द्ध हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस आयुक्त के साथ स्थिति पर नजर बनाए हूं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।’

उधर, दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कथित तौर पर सड़क दुर्घटना में मारी गई युवती के संबंध में पुलिस से कई अहम सवाल पूछे हैं। मालीवाल ने पुलिस से यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्या युवती का यौन उत्पीड़न किया गया था और क्या आरोपियों की कोई अपराधिक पृष्ठभूमि है?

मालीवाल ने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस से अनेक प्रश्न किए हैं और जानना चाहा है कि ‘‘क्या उत्पीड़न का विरोध करने पर उसकी इस प्रकार से हत्या की गई?’’ मालीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के लिए मेरे पास कुछ प्रश्न हैं-क्या आरोपियों ने युवती का यौन उत्पीड़न किया? क्या उत्पीड़न का विरोध करने पर उसकी इस प्रकार से हत्या की गई? कार से उसे कितने किलोमीटर तक घसीटा गया? क्यां वहां कोई जांच चौकी नहीं थी या रास्ते में ओसीआर वैन नहीं थी?’’

Web Title: Kanjhawala incident people protest outside Sultapuri police station attack on Rakhi Birla car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली