कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद के नए भवन की आवश्यकता को लेकर मांगा जवाब

By भाषा | Updated: December 13, 2020 15:52 IST2020-12-13T15:52:24+5:302020-12-13T15:52:24+5:30

Kamal Haasan asks Prime Minister Narendra Modi to answer the need for a new Parliament building | कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद के नए भवन की आवश्यकता को लेकर मांगा जवाब

कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद के नए भवन की आवश्यकता को लेकर मांगा जवाब

चेन्नई, 13 दिसंबर एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए संसद भवन के निर्माण पर करीब 1,000 करोड़ रुपये खर्च करने का औचित्य पूछते हुए कहा कि ‘‘जब भारत का आधा हिस्सा कोरोना वायरस महामारी के कारण भूखा है, आजीविका का नुकसान हो रहा है तो इसकी क्या जरुरत है।”

नए संसद भवन के प्रस्तावित निर्माण की तुलना चीन की सदियों पुरानी ग्रेट वॉल ऑफ चाइना से करते हुए उन्होंने दावा किया कि इसके निर्माण के दौरान हजारों लोग मारे गए थे लेकिन चीन के शासकों ने कहा था कि दीवार लोगों को ‘सुरक्षित’ करने के लिए है।

मक्कल नीधी मैयम के नेता ने ट्वीट कर पूछा, ‘‘1,000 करोड़ रुपये की लागत से एक नया संसद भवन किसकी रक्षा के लिए बनाया जा रहा है, जब आधा भारत कोरोना वायरस महामारी के कारण भूखा है और आजीविका का नुकसान शुरू हो रहा है।”

उन्होंने दक्षिणी तमिलनाडु के मदुरै से विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान के पहले चरण की शुरुआत करने से कुछ घंटे पहले कहा, ‘‘जवाब दीजिए माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री।”

तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 के दौरान विधानसभा चुनाव होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kamal Haasan asks Prime Minister Narendra Modi to answer the need for a new Parliament building

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे