KALIGANJ By-Election Result: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘कालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई।’’ कालीगंज में उपचुनाव 19 जून को हुआ था और 60.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। फरवरी में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के अचानक निधन के कारण उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। अलीफा अहमद 7 राउंड के बाद 19164 वोट से आगे हैं।
उनकी बेटी अलीफा अहमद (38) ने तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से किस्मत आजमाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन से चुनाव मैदान में हैं।