काबुल गुरुद्वारा हमला: केरल का रहने वाला था ISIS आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां कर रही भूमिका की जांच

By भाषा | Published: March 28, 2020 03:51 PM2020-03-28T15:51:30+5:302020-03-28T15:51:30+5:30

यह युवक केरल के कासरगोड का रहने वाला था और वह 2018 में भारत से संयुक्त अरब अमीरात गया था। माना जाता है कि वह वहीं से अफगानिस्तान में आईएसआईएस में शामिल हो गया।

Kabul gurdwara attacker identified as ISIS recruit from Kerala | काबुल गुरुद्वारा हमला: केरल का रहने वाला था ISIS आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां कर रही भूमिका की जांच

काबुल गुरुद्वारा हमला: केरल का रहने वाला था ISIS आतंकी, सुरक्षा एजेंसियां कर रही भूमिका की जांच

केंद्रीय एजेंसियां अफगानिस्तान में एक गुरद्वारे पर हमले के सिलसिले में केरल के युवक मोहम्मद मुहसिन की भूमिका की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। समझा जाता है कि मुहसिन आईएसआईएस के आतंकवादियों में से एक था। इसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 25 लोग मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि यह युवक केरल के कासरगोड का रहने वाला था और वह 2018 में भारत से संयुक्त अरब अमीरात गया था। माना जाता है कि वह वहीं से अफगानिस्तान में आईएसआईएस में शामिल हो गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान तब हो पायी जब इस्लामिक स्टेट के अखबार ने उसकी तस्वीर छापी और उसे कुन्या (अरबी नाम) अबू खालिद अल हिंदी बताया।

अधिकारियों ने बताया कि 2017 में वह अपने परिवार के साथ मलेशिया से लौटा था और बाद में काम की तलाश में सऊदी अरब चला गया। उसी साल वह वहां से लौट आया और कुछ समय तक अपने परिवार के साथ रहने के बाद 2018 में वह संयुक्त अरब अमीरात चला गया।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक प्रमुख गुरद्वारे में हथियारों से लैस आत्मघती बम हमलावर ने हमला किया जिसमें कम से कम 25 श्रद्धालु मारे गये और आठ अन्य घायल हो गए। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी ।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजंसियां स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के परिवार तक पहुंच गयी है। एजेंसियों ने मुहसिन की पहचान प्रकाशित तस्वीर से की जिसकी पृष्ठभूमि में आईएसआईएस का झंडा लगा है। उन्होंने बताया कि मुहसिन के माता-पिता ने दावा किया है कि उन्हें आईएआईएस से संदेश मिला है कि बुधवार को काबुल में हमले के दौरान उनका बेटा मारा गया।

माना जाता है कि मुहसिन (28) खुरासन प्रांत में आईएसआईएस के सदस्य के रूप में अफगानिस्तान पहुंचा था। अधिकारियों ने बताया कि गुरद्वारे पर हमले में एक हताहत के भारतीय होने के आलोक में संशोधित एनआईए अधिनियम इस एजेंसी को जांच अपने हाथों में लेने का अधिकार प्रदान करता है लेकिन गृह मंत्रालय ने अबतक कोई निर्णय नहीं लिया है।

 

Web Title: Kabul gurdwara attacker identified as ISIS recruit from Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे