कर्नाटक: अयोग्य विधायकों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के जज ने खुद को अलग किया, 23 को अगली सुनवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 17, 2019 11:18 AM2019-09-17T11:18:38+5:302019-09-17T11:28:44+5:30

इसी साल जुलाई में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी। उस समय तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था।

Justice Mohan Shantanagoudar of Supreme Court recuses himself from hearing Karnataka disqualified MLA case | कर्नाटक: अयोग्य विधायकों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के जज ने खुद को अलग किया, 23 को अगली सुनवाई

कर्नाटक: अयोग्य विधायकों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट के जज ने खुद को अलग किया, 23 को अगली सुनवाई

Highlightsकर्नाटक: अयोग्य घोषित विधायकों से जुड़ी याचिका पर 23 सितंबर को अगली सुनवाईजुलाई में कुमारास्वामी सरकार गिरने के प्रकरण के बीच इन विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया था

कर्नाटक विधानसभा से अयोग्य घोषित किये 17 विधायकों से जुड़े एक याचिका की सुनवाई कर रही बेंच में शामिल सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मोहन शांतानागौदार (Justice Mohan Shantanagoudar) ने खुद को इससे अलग कर लिया है। इस मामले की सुनवाई अब अगले हप्ते सोमवार (23 सितंबर) को होगी। इन विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित किया गया था। इसके बाद इन सभी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।


गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी। लंबे चले सियासी ड्रामे के बावजूद कुमारस्वामी विश्वास मत के दौरान बहुमत साबित नहीं कर पाए थे। इसके बाद चलते उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा था और बीजेपी की राज्य में वापसी हुई।

इसी सियासी ड्रामे के बीच 17 विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अयोग्य किए गए 17 विधायकों में से 13 कांग्रेस से, तीन जेडीएस से और एक निर्दलीय था। 

निर्दलीय विधायक कांग्रेस में शामिल हो गया था लेकिन बाद में उसने तत्कालीन कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। जुलाई में दोनों दलों ने इन विधायकों की शिकायत की थी। कांग्रेस और जेडीएस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने (विधायकों के इस्तीफे के जरिए) सरकार गिराने की योजना बनाई जो उसकी अपनी सरकार बनाने के ‘ऑपरेशन लोटस’ का हिस्सा था।

Web Title: Justice Mohan Shantanagoudar of Supreme Court recuses himself from hearing Karnataka disqualified MLA case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे