महाराष्ट्र चुनावः जेपी नड्डा ने साधा NCP अध्यक्ष पर हमला, कहा- हार सामने देख, पवार ने संयम खोया

By भाषा | Published: October 13, 2019 05:59 AM2019-10-13T05:59:22+5:302019-10-13T05:59:22+5:30

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने दावा किया था कि भाजपा-शिवसेना को हराने के लिये कोई विपक्ष नहीं बचा है। उनके इस बयान की पवार ने शनिवार को आलोचना की।

JP Nadda slams on sharad pawar over his comments | महाराष्ट्र चुनावः जेपी नड्डा ने साधा NCP अध्यक्ष पर हमला, कहा- हार सामने देख, पवार ने संयम खोया

File Photo

Highlightsभाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के हालिया बयान दर्शाते हैं कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार सामने देख "संयम" खो बैठे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते कहा कि जो "जेल और ईडी के बीच भाग रहे हैं", वे राज्य को आगे नहीं ले जा सकते।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के हालिया बयान दर्शाते हैं कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार सामने देख "संयम" खो बैठे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते कहा कि जो "जेल और ईडी के बीच भाग रहे हैं", वे राज्य को आगे नहीं ले जा सकते। नड्डा 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने दावा किया था कि भाजपा-शिवसेना को हराने के लिये कोई विपक्ष नहीं बचा है। उनके इस बयान की पवार ने शनिवार को आलोचना की। नड्डा ने कहा, "शरद पवार के शब्द साफ दर्शाते हैं कि वह अपना संयम खो चुके हैं। वह हार अपने सामने देख सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "जो नेता "जेल और ईडी के बीच भाग रहे हैं" वे राज्य को विकास की राह पर आगे नहीं ले जा सकते।" प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में शरद पवार और उनके भतीजे तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में नामजद किया था।

इससे पहले अंबाड़ में एक रैली में नड्डा ने कहा कांग्रेस और (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) राकांपा के नेता बेल (जमानत) और जेल के "चक्रव्यूह" में फंसे हुए हैं।

Web Title: JP Nadda slams on sharad pawar over his comments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे