जोशीमठ भूधंसाव: विस्थापित परिवारों की संख्या हुई 269, जानें पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Published: January 20, 2023 06:32 PM2023-01-20T18:32:50+5:302023-01-20T18:33:27+5:30

उत्तराखंड के राज्य आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि विस्थापित परिवारों की संख्या 269 है।

Joshimath land subsidence number of displaced families stands at 269 | जोशीमठ भूधंसाव: विस्थापित परिवारों की संख्या हुई 269, जानें पूरा मामला

जोशीमठ भूधंसाव: विस्थापित परिवारों की संख्या हुई 269, जानें पूरा मामला

Highlightsडॉ रंजीत सिन्हा ने बताया कि उनमें से लगभग 30 परिवार या तो किराए पर रह रहे हैं या अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं।उन्होंने कहा कि इन विस्थापित परिवारों के सदस्यों की कुल संख्या 900 है।

देहरादून: जोशीमठ में जमीन धंसने से आई आपदा के कारण कई लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। इस बीच उत्तराखंड के राज्य आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि विस्थापित परिवारों की संख्या 269 है। उनमें से लगभग 30 परिवार या तो किराए पर रह रहे हैं या अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं। इन विस्थापित परिवारों के सदस्यों की कुल संख्या 900 है।

जोशीमठ में दो जनवरी को जमीन धंसने की घटना के कारण कई जगह धरती में और इमारतों में दरारें पड़ने लगीं और धीरे-धीरे दरारें चौड़ी होने लगीं और करीब 23,000 लोगों की आबादी वाले शहर के निवासियों के लिए यह घटना भयावह सपने के तौर पर सामने आई है। 

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा था कि जोशीमठ में घरों सहित अन्य इमारतों में दरारें पड़ने के बावजूद वहां 65 से 70 प्रतिशत लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं और चार धाम यात्रा चार महीने बाद शुरू होगी। 

धामी ने संवाददाताओं से कहा, "जोशीमठ में 65-70 फीसदी लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं। औली में भी सबकुछ सामान्य है। पर्यटक अभी भी औली आ रहे हैं।" उन्होंने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की चारधाम यात्रा अगले चार महीने में शुरू होगी। धामी ने कहा कि जोशीमठ की स्थिति को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है और देश के दूसरे हिस्सों में बैठे लोगों को इसपर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

Web Title: Joshimath land subsidence number of displaced families stands at 269

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे