जामिया हिंसाः JNU छात्र शरजील इमाम पाया गया करोना पॉजिटिव, असम जेल में है बंद

By धीरज पाल | Published: July 21, 2020 04:39 PM2020-07-21T16:39:43+5:302020-07-21T16:43:09+5:30

इमाम को पिछले साल दिसंबर में यहां जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन से संबंधित मामले में बिहार के जहानाबाद जिले से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

JNU student Sharjil Imam arrested in Jamia violence charges, Corona Corona positive | जामिया हिंसाः JNU छात्र शरजील इमाम पाया गया करोना पॉजिटिव, असम जेल में है बंद

इमाम के खिलाफ असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं।

Highlights इमाम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे अब दिल्‍ली लाया जाएगा। इमाम वर्तमान में असम पुलिस द्वारा दर्ज यूएपीए से संबंधित एक मामले में गुवाहाटी जेल में बंद है।

देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच जामिया हिंसा की आरोप में गिरफ्तार जेएऩयू छात्र शरजील इमाम कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। मालूम हो कि जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम विवादित बयान देकर सुर्खियों में आया था। जिसपर दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल का शिकंजा सकता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरजील इमाम के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे दिल्‍ली लाने की कवायद में अब थोड़ा विलंब होने की संभावना है। 

वहीं, न्यूज18 हिंदी की वेबसाइट ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया की इमाम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे अब दिल्‍ली लाया जाएगा। गौरतलब है कि इमाम को पिछले साल दिसंबर में यहां जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन से संबंधित मामले में बिहार के जहानाबाद जिले से 28 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी से 90 दिनों की वैधानिक अवधि 27 अप्रैल को समाप्त हो गई थी। इमाम वर्तमान में असम पुलिस द्वारा दर्ज यूएपीए से संबंधित एक मामले में गुवाहाटी जेल में बंद है। इमाम शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने में कथित तौर पर शामिल था, लेकिन वह उस वीडियो के सामने आने के बाद सुर्खियों में आया, जिसमें उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक सभा से पहले कथित विवादास्पद टिप्पणी की, जिसके बाद उसपर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया। उसके खिलाफ असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं।

Web Title: JNU student Sharjil Imam arrested in Jamia violence charges, Corona Corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे