जेएनयू हमलाः केंद्रीय मंत्री ने कहा, कुछ दंगाइयों की पहचान कर ली गई है, घायल हुए थे 51 लोग

By भाषा | Updated: February 6, 2020 20:27 IST2020-02-06T20:27:38+5:302020-02-06T20:27:38+5:30

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि हमले में शामिल कुछ दंगाइयों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया, ‘‘पांच जनवरी 2020 को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए हमले में 51 व्यक्तियों को चोटें आईं और कुछ निजी कारों तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचा। छात्रों और अध्यापकों पर यह हमला छड़ों और लाठियों से किया गया।’’

JNU attack: Union minister said, some rioters have been identified, 51 people were injured | जेएनयू हमलाः केंद्रीय मंत्री ने कहा, कुछ दंगाइयों की पहचान कर ली गई है, घायल हुए थे 51 लोग

उन्होंने बताया ‘‘जेएनयू ने सूचित किया है कि उन्होंने परिसर में चौबीसों घंटे 277 निजी सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं।’’

Highlightsगृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि हमले के संबंध में छह जनवरी को वसंत कुंज उत्तर थाने में एक और मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने जेएनयू परिसर के अंदर और बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती सहित ऐहतियाती कदम उठाए हैं।

सरकार ने बताया कि जनवरी की शुरुआत में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए हमले में 51 व्यक्तियों को चोटें आईं और कुछ निजी कारों तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचा।

गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले में शामिल कुछ दंगाइयों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया, ‘‘पांच जनवरी 2020 को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए हमले में 51 व्यक्तियों को चोटें आईं और कुछ निजी कारों तथा संपत्ति को नुकसान पहुंचा। छात्रों और अध्यापकों पर यह हमला छड़ों और लाठियों से किया गया।’’

रेड्डी ने बताया कि हमले के संबंध में छह जनवरी को वसंत कुंज उत्तर थाने में एक और मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि हमले में शामिल कुछ दंगाइयों की पहचान कर ली गई है। गृह राज्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू परिसर के अंदर और बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती सहित ऐहतियाती कदम उठाए हैं।

उन्होंने बताया ‘‘जेएनयू ने सूचित किया है कि उन्होंने परिसर में चौबीसों घंटे 277 निजी सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं।’’ रेड्डी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की सूचना के अनुसार, अक्टूबर 2019 से जेएनयू के विद्यार्थी छात्रावास फीस में वृद्धि और अन्य प्रशासनिक मुद्दों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि नए सेमिस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रोकने के लिए विद्यार्थियों ने तीन और चार जनवरी 2020 को जेएनयू परिसर के भीतर सीआईएस सेंटर के सर्वर सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया था तथा मारपीट एवं हिंसा में लिप्त हो गए। गृह राज्य मंत्री के अनुसार ‘‘जेएनयू से प्राप्त शिकायतों के आधार पर वसंत कुंज उत्तरी पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं। 

Web Title: JNU attack: Union minister said, some rioters have been identified, 51 people were injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे