जम्मू कश्मीर पुलिस ने ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया, आतंकियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:45 IST2021-11-20T22:45:42+5:302021-11-20T22:45:42+5:30

J&K Police busts 'Sleeper Cell Module', arrests five associates of terrorists | जम्मू कश्मीर पुलिस ने ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया, आतंकियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया, आतंकियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर, 20 नवंबर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक ‘स्लीपर सेल मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ कर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शौकत इस्लाम डार, एजाज अहमद लोन, एजाज गुलजार, मंजूर अहमद भट और नासिर अहमद शाह के रूप में हुई है। सभी आरोपी पुलवामा के लेल्हार के रहने वाले हैं।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पुलिस ने पुलवामा में स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया।’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मॉड्यूल स्लीपर सेल के रूप में कार्य कर रहा था और हथियारों, गोला-बारूद की खरीद और उसे पहुंचाने के काम में शामिल था। वे अपने आकाओं के इशारे पर सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमले करने में भी शामिल थे।’’ प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों के पास से हथियार, गोला बारूद के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K Police busts 'Sleeper Cell Module', arrests five associates of terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे