जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों को आश्रय देने वाला व्यक्ति 22 साल बाद गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 7, 2021 06:19 PM2021-06-07T18:19:14+5:302021-06-07T18:19:14+5:30

J&K: Man sheltering terrorists arrested after 22 years | जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों को आश्रय देने वाला व्यक्ति 22 साल बाद गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर: आतंकवादियों को आश्रय देने वाला व्यक्ति 22 साल बाद गिरफ्तार

जम्मू, सात जून जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों को आश्रय और अन्य प्रकार की सहायता मुहैया कराने के आरोपों में 22 साल से वांछित एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि माहोरे इलाके के शिकारी गांव के निवासी मोहिउद्दीन पर 1999 में आतंकवादियों को आश्रय देने के लिए रणबीर दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए वह छिप गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय अदालत में 18 फरवरी 2002 को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 512 के तहत आरोपी के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया गया था। उन्होंने कहा, “मामला दर्ज होने के बाद उसने (आरोपी ने) न तो जांच में सहयोग किया और न पकड़ा गया।”

प्रवक्ता ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर माहोरे पुलिस थाने के दल ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: J&K: Man sheltering terrorists arrested after 22 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे