पुलवामा: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, 2 से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका

By पल्लवी कुमारी | Published: February 18, 2019 07:49 AM2019-02-18T07:49:42+5:302019-02-18T07:49:42+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है

JK: encounter has started between terrorists and security forces in Pinglan area of Pulwama | पुलवामा: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, 2 से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका

पुलवामा: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू, 2 से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका

जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार(18 फरवरी) तड़के से मुठभेड़ शुरू है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में चार जवानों के घायल होने की भी खबर है।इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार आतंकवादियों पर गोलियां बरसाई जा रही हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा को बढ़ा दी गई है। हालांकि इस खबर में विस्तृत जानकारी के इंतजार है। 



 

14 फरवरी को हुआ पुलवामा में भी आतंकी हमला 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।
 

Web Title: JK: encounter has started between terrorists and security forces in Pinglan area of Pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे