झारखंड :श्रमिक के मृत पाए जाने पर भीड़ ने सिंदरी में एचयूआरएल परिसर का घेराव किया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:30 IST2021-08-15T18:30:33+5:302021-08-15T18:30:33+5:30

Jharkhand: Mob gheraoed HURL premises in Sindri after worker was found dead | झारखंड :श्रमिक के मृत पाए जाने पर भीड़ ने सिंदरी में एचयूआरएल परिसर का घेराव किया

झारखंड :श्रमिक के मृत पाए जाने पर भीड़ ने सिंदरी में एचयूआरएल परिसर का घेराव किया

धनबाद (झारखंड),15अगस्त फैक्टरी परिसर में एक संविदा कर्मचारी का शव मिलने के बाद भीड़ ने झारखंड के सिंदरी में ‘हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड’ (एचयूआरएल) का घेराव किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी की पहचान अजय कुमार सिंह के तौर पर हुई है। वह सिंदरी रोहराबाद 7 नंबर क्वार्टर में रहता था और वह रात्रि पाली की ड्यूटी पर था। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह वह फैक्टरी परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया।

कर्मचारी की मौत की खबर फैलते ही मृतक के परिजन और हजारों स्थानीय लोगों ने एचयूआरएल परिसर का घेराव किया और उन्होंने सिंह के परिवार को मुआवजा देने तथा आश्रित को नौकरी देने की मांग की।

सिंदरी थाने के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह भीड़ को काबू में करने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिंह ने कहा, ‘‘चूंकि मृतक स्थानीय (सिंदरी) निवासी था, इसलिए हजारों लोगों ने शव को अपने कब्जे में लेकर फैक्टरी का घेराव किया। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।’’

बाद में सिंदरी के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की। कंपनी मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर 14 लाख रुपये और आश्रित को नौकरी देने के लिए राजी हो गई है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Mob gheraoed HURL premises in Sindri after worker was found dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे