लालू प्रसाद के जेल नियमावली उल्लंघन मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को होगी सुनवाई

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:15 IST2021-01-07T20:15:45+5:302021-01-07T20:15:45+5:30

Jharkhand High Court to hear hearing on Lalu Prasad's jail manual violation case on Friday | लालू प्रसाद के जेल नियमावली उल्लंघन मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को होगी सुनवाई

लालू प्रसाद के जेल नियमावली उल्लंघन मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को होगी सुनवाई

रांची, सात जनवरी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा जेल नियमावली का कथित उल्लंघन किये जाने के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

अदालत ने राज्य सरकार से जेल नियमावली के कथित उल्लंघन मामले की विस्तृत जानकारी मांगी थी।

मुख्य न्यायाधीश डा. रविरंजन की अध्यक्षता वाली खंड पीठ ने चार दिसंबर को इस मामले में दायर तीन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा था और सुनवाई की अगली तारीख आठ जनवरी निर्धारित की थी।

याचिकाओं में झारखंड सरकार पर लालू को विशेष छूट प्रदान करने का आरोप लगाया गया है। इनमें कहा गया है कि लालू सजायाफ्ता हैं, लेकिन उन्हें राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के वार्ड से हटा कर केली बंगला भेजा गया, जहां उनसे राजद कार्यकर्ता बेरोक-टोक मुलाकात करते रहे।

मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत को बताया था कि जेल नियमावली का उल्लंघन करने को लेकर लालू प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। इस पर अदालत ने कहा था कि वह एक अलग मामला है।

लालू, दुमका कोषागार से गबन से संबद्ध चारा घोटाला के एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, उन्हें चाईबासा के दो मामलों एवं देवघर के मामले में पूर्व में जमानत मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand High Court to hear hearing on Lalu Prasad's jail manual violation case on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे