झारखंड से बिहार आ रही यात्री बस हुई हादसे की शिकार, 11 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: June 10, 2019 12:09 PM2019-06-10T12:09:02+5:302019-06-10T12:09:02+5:30

आंशिक रूप से घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है. बस के अंदर भी कई लोग फंसे थे, जिन्हें गैस कटर से बस के बाडी को काटकर निकाला गया.

Jharkhand Hazaribagh: 11 dead 25 injured after brake of a bus failed on National Highway 2 in Danuwa Ghati | झारखंड से बिहार आ रही यात्री बस हुई हादसे की शिकार, 11 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

झारखंड से बिहार आ रही यात्री बस हुई हादसे की शिकार, 11 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

Highlightsझारखंड के गुमला से बिहार के मसौढी आ रही थी ये बसनौ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

झारखंड से बिहार आ रही यात्री बस के हादसे का शिकार हो जाने से अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई की स्थिती गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि महारानी ट्रेवल्स नामक बस झारखंड के गुमला से बिहार के मसौढी आ रही थी. इसी दौरान चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित दनुआं घाटी में आज अहले सुबह वो हादसे का शिकार हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के दौरान इसमें नौ यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों ने चौपारण के सामुदायिक केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन की टीम भी राहत कार्य में जुट गई. जो बस हादसे का शिकार हुई है उस पर सवार अधिकांश यात्री बिहार के ही थे.

आंशिक रूप से घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है. बस के अंदर भी कई लोग फंसे थे, जिन्हें गैस कटर से बस के बाडी को काटकर निकाला गया. मृतकों में शिवशंकर प्रसाद रातू रांची, भारती देवी रांची, चालक संतन विश्वकर्मा रानीगंज गया, बंधीन देवी गुमला, आदित्य कुमार शामिल हैं, अभी छह मृतकों की पहचान नहीं हुई है. घायलों में एक ही परिवार के रंजू देवी पति पिंटू सिंह, पुत्र पप्पू कुमार बालूमाथ, रामबहल कुमार गया शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त मुन्ना शर्मा जहानाबाद, मयंक आनंद, कृष्णबलाभ सिंह, कपिल देव सिंह एवं कौशल कुमार का नाम शामिल है. घटना की सूचना पाते ही डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मयूर पटेल, सदर एसडीपीओ कमल किशोर व सदर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गये. स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज में जुटी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

Web Title: Jharkhand Hazaribagh: 11 dead 25 injured after brake of a bus failed on National Highway 2 in Danuwa Ghati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे