Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड में पहले चरण की वोटिंग जारी, मतदाताओं की लंबी कतार; 43 सीटों पर मतदान
By अंजली चौहान | Published: November 13, 2024 07:07 AM2024-11-13T07:07:18+5:302024-11-13T10:00:08+5:30
Jharkhand Election 2024 Phase 1: प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को 'अवैध' घुसपैठ मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
Jharkhand Election 2024 Phase 1: झारखंड में आज मतदान हो रहे हैं। राज्य विधानसभा के लिए 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं जिसमें जनता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। 13 नवंबर को आयोजित वोटिंग के लिए सभी तैयारियां चुस्त है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि 43 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 सामान्य सीटें, 20 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित और छह अनुसूचित जातियों के लिए हैं। शेष 38 सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में मतदान होगा।
#WATCH | Koderma, Jharkhand: On voting for the first phase of Jharkhand Assembly elections, Union Minister Annapurna Devi says, "Today is the great festival of democracy. Voting is being held for 43 seats in Jharkhand. We will request and appeal to everyone to participate… pic.twitter.com/OXOKAQSEsD
— ANI (@ANI) November 13, 2024
भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 31 निर्वाचन क्षेत्रों में 950 मतदान केंद्रों को "संवेदनशील" के रूप में चिह्नित करते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। मॉक पोल सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ, जबकि नियमित मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। "संवेदनशील" बूथों पर मतदान शाम 4 बजे समाप्त होगा।
Mock polling begins ahead of first phase of Jharkhand assembly elections
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/eel85oLrgl#mockpoll#Jharkhand#assemblyelectionspic.twitter.com/zhUaHayncU
पहले चरण में 43 सीटों के लिए 73 महिलाओं सहित कुल 638 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भारतीय जनता पार्टी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने सरकार बनाई थी, जिसमें हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे।
#WATCH | #JharkhandAssemblyElections2024 | Polling booth number 291, Presiding officer Nitasha says, "We started the mock poll from 5:30 am. Our agents are here. We are fully prepared and all the voters are welcome." pic.twitter.com/1jZwhN8RzF
— ANI (@ANI) November 13, 2024
इस बीच, JMM प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "हमें पूरा आशीर्वाद मिलेगा और प्यार और समर्थन की कोई कमी नहीं होगी। हमें वोट मिलते हैं।"
हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली JMM एक गठबंधन का हिस्सा है जिसमें कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और CPI (ML) शामिल हैं।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Police use drones for surveillance in Ranchi as voting is underway for the first phase of #JharkhandAssemblyElections2024pic.twitter.com/cjZow4klOn
— ANI (@ANI) November 13, 2024
#WATCH | Ranchi: JMM spokesperson Supriyo Bhattacharya says, "We will get full blessings and there will be no shortage of love and support. We receive votes..." #JharkhandAssemblyPolls2024pic.twitter.com/f3RemOnCVa
— ANI (@ANI) November 13, 2024
झारखंड में मुकाबला सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच है।
साल 2019 में 81 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में जेएमएम 30 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि बीजेपी को 25 सीटें मिलीं। कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) को तीन सीटें मिलीं, जबकि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने 2 सीटें जीतीं। जेएमएम ने कांग्रेस और आरजेडी के समर्थन से सरकार बनाई। यह गठबंधन 2024 का विधानसभा चुनाव फिर से लड़ रहा है, जिसमें हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली जेएमएम विधानसभा की 81 सीटों में से 43 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने 30 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) छह सीटों पर और वामपंथी दल तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: Police use drones for surveillance in Ranchi as voting is underway for the first phase of #JharkhandAssemblyElections2024pic.twitter.com/cjZow4klOn
— ANI (@ANI) November 13, 2024