Jharkhand Assembly Elections 2024: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने वोटरों से की खास अपील, लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने की दी सलाह
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2024 10:51 AM2024-11-13T10:51:40+5:302024-11-13T10:55:20+5:30
Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत मतदान हुआ
Jharkhand Assembly Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के सभी मतदाताओं से विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को जारी मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है।
प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!"
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
राहुल ने मतदाताओं से की अपील
वायनाड चुनाव 2024: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड के मतदाताओं से अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा का समर्थन करने की अपील की और कहा कि वह उनके लिए एक प्रतिनिधि से ज्यादा उनकी बहन, बेटी और उनकी आवाज उठाने वाली सदस्य होंगी। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं इस चुनाव में वायनाड में अपने परिवार से संपर्क कर रहा हूं। मेरी बहन प्रियंका गांधी संसद में आपकी आवाज बनने के लिए तैयार हैं।’’
झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण की वोटिंग हो रही है। मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए अपना वोट अवश्य डालें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 13, 2024
INDIA को दिया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा,…
राहुल ने कहा, ‘‘वह एक प्रतिनिधि से ज्यादा होंगी - वह आपकी बहन, आपकी बेटी और आपका पक्ष रखने वाली होंगी।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि बाहर निकलें, वोट करें और उनका समर्थन करें। आइए, मिलकर उन्हें एक शानदार जीत दिलाएं।’’
वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ। कुछ महीने पहले संपन्न हुए आम चुनावों में वायनाड लोकसभा सीट जीतने वाले राहुल गांधी ने रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से भी जीतने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ दिया था इसलिए यहां उपचुनाव की जरूरत हुई। इस सीट के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की उम्मीदवार के रूप में प्रियंका गांधी, माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास प्रमुख हैं।
#WATCH | Ranchi: Former Jharkhand Congress President Rajesh Thakur says, "The work we have done in 5 years, the fight we have fought for 'Jharkhandi Ashmita'... we are confident that we will win because we have worked for the people. We have campaigned well and we are confident… pic.twitter.com/wZSjF1h9EK
— ANI (@ANI) November 13, 2024
अमित शाह ने भ्रष्टाचार, घुसपैठ व तुष्टीकरण मुक्त और विकसित झारखंड के लिए रिकॉर्ड मतदान की अपील की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से भ्रष्टाचार, घुसपैठ व तुष्टीकरण से मुक्त और विकसित राज्य के निर्माण के लिए रिकॉर्ड मतदान की अपील की। झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा की शेष 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "झारखंड के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे भ्रष्टाचार, घुसपैठ व तुष्टीकरण मुक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के लिए रिकॉर्ड मतदान करें।" उन्होंने कहा, "झारखंड में जनजातीय अस्मिता की रक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार के लिए बढ़-चढ़कर वोट करें। आज रोटी-बेटी-माटी के लिए पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।"
Jharkhand records voter turnout of 13.04 per cent till 9 am in first phase of assembly polls
— ANI Digital (@ani_digital) November 13, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/k1IHzXjhYQ#JharkhandAssemblyPolls#AssemblyElections#Jharkhandpic.twitter.com/mWvOHPNZdW