पायलट ने अपनी समझदारी से टाला एक बड़ा हादसा, 120 यात्रियों की जान को था खतरा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 8, 2018 11:27 AM2018-06-08T11:27:12+5:302018-06-08T11:27:12+5:30

जेट एयरवेज का प्लेन लैंडिग करते समय हुआ हादसे का शिकार| प्लेन में बैठे थे 120 यात्री जिनकी जान को हो सकता था खतरा लेकिन पायलट ने सूझबूझ से काम लिया और टल गया एक बड़ा हादसा|

Jet Airways Plain met an Accident after landing at Bhopal Raja Bhoj Airport, Pilot saves passengers life | पायलट ने अपनी समझदारी से टाला एक बड़ा हादसा, 120 यात्रियों की जान को था खतरा

Jet Airways Plain met an Accident after landing at Bhopal Raja Bhoj Airport, Pilot saves passengers life

भोपाल, 08 मई: जेट एयरवेज का प्लेन बड़े हादसे का शिकार होते - होते बचा| यह प्लेन मुंबई से भोपाल के लिए उड़ान भर रहा था| विमान के हादसे को पायलट ने अपनी समझदारी से टाल दिया और प्लेन में बैठे सभी 120 यात्रियों की जान बच गयी|

खबर के मुताबिक़, भोपाल एयरपोर्ट पर लैंडिग करते समय जेट एयरवेज के प्लेन का अगला पहिया जाम हो गया जिसकी वजह से विमान हिचकोले लेता हुआ रनवे से फिसलकर पैरामीटर रोड की तरफ आ गया| बिना वक़्त गवाए पायलट ने तुरंत ही आपातकालीन ब्रेक दबाकर प्लेन को रोक लिया और एक बड़े हादसे को टाल दिया| सभी 120 यात्री बिल्कुल सुरक्षित हैं और किसी को भी किसी तरह की कोई चोट नहीं आयी है|

यह घटना गुरूवार, 07 मई, रात 10 बजे की है, खबर के मुताबिक जेल एयरवेज की उड़ान संख्या 9W 895/896 गुरूवार को तकरीबन रात 10 बजे भोपाल के एयरपोर्ट राजा भोज पर उतरनेवाला था| हादसे के समय प्लेन में 120 यात्री बैठे हुए थे| प्लेन ने जैसे ही रनवे को छुआ कि प्लेन के अगले पहिये में खराबी आ गयी और पहिया जाम हो गया| पहिया जाम होने की वजह से प्लेन हिलता हुआ रनवे से फिसलकर पैरामीटर रोड की तरफ चला गया और धंस गया| प्लेन के संतुलन बिगड़ने की वजह से यात्रियों को एक तेज झटका लगा| ऐन मौके पर प्लेन के पायलट ने बेहद समझदारी दिखलाई और प्लेन का इमरजेंसी ब्रेक लगा कर एक बड़ा हादसा टाल दिया| घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और पुश बैक ट्राली की मदद से एयरोब्रिज तक पहुंचाया गया|

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर प्लेन का पहिया जाम होकर निकल जाता तो प्लेन पैरामीटर रोड पर पलट सकता था| इस स्थिति में एक बड़ा हादसा हो सकता था और प्लेन में सवार सभी 120 यात्रियों की जान को खतरा हो सकता था| जेट एयरवेज के इंजीनियर देर रात एयरपोर्ट पर पहुंच कर गड़बड़ी की जांच कर रहे हैं|

English summary :
Jet Airways Plain met an Accident after landing at Bhopal Raja Bhoj Airport, Pilot saves passengers life


Web Title: Jet Airways Plain met an Accident after landing at Bhopal Raja Bhoj Airport, Pilot saves passengers life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे