नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा की खुली चुनौती, कहा- मैं कोई गाजर-मूली नहीं जो कोई भी उखाड़ देगा

By एस पी सिन्हा | Published: January 30, 2023 07:39 PM2023-01-30T19:39:23+5:302023-01-30T19:39:23+5:30

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैंने समता पार्टी से लेकर जनता दल यूनाइटेड के लिए अपना बहुत कुछ गंवाया है। अब ये पार्टी बर्बाद हो रही है तो मैं खामोश नहीं बैठूंगा।

JDU Parliamentary Board President Upendra Kushwaha gives an open challenge to Nitish Kumar | नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा की खुली चुनौती, कहा- मैं कोई गाजर-मूली नहीं जो कोई भी उखाड़ देगा

नीतीश कुमार को उपेंद्र कुशवाहा की खुली चुनौती, कहा- मैं कोई गाजर-मूली नहीं जो कोई भी उखाड़ देगा

Highlights कुशवाहा ने पूछा- राजद से क्या डील हुई, नीतीश कुमार बताएंउन्होंने कहा- पार्टी बर्बाद हो रही है तो मैं खामोश नहीं बैठूंगाजेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कुशवाह को पार्टी छोड़कर जाने के लिए कहा था

पटना: बिहार में बगावत पर उतरे जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है। उन्होंने सोमवार को मीडिया के सामने कहा कि मैं कोई गाजर-मूली नहीं जो कोई भी उखाड़ कर फेंक देगा। कुशवाहा ने कहा कि मैंने समता पार्टी से लेकर जनता दल यूनाइटेड के लिए अपना बहुत कुछ गंवाया है। अब ये पार्टी बर्बाद हो रही है तो मैं खामोश नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को वक्त गंवाये बगैर पार्टी की बैठक बुलानी चाहिये और उसमें ये बताना चाहिये कि राजद से उनकी क्या डील हुई है?

उन्होंने बक्सर में कहा कि समता पार्टी के कार्यकर्ता जो दिन-रात मेहनत कर जदयू को आगे बढ़ाने की कवायद की है। जिस समाज के लोग जदयू को अपना पार्टी समझ रहे हैं। उनका क्या होगा? दरअसल, आज ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मोर्चा खोला था। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी छोड़ कर चले जाना चाहिये। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार के निर्देश पर ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है। 

उपेंद्र कुशवाहा से जब मीडिया ने पूछा कि उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है तो उन्होंने कहा कि मैं गाजर मूली नहीं जिसे जब जो चाहे उखाड़ देगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अगर सत्ता में पहुंचे हैं तो उसमें राजद के लोगों को योगदान नहीं है। इसके लिए समता पार्टी से लेकर जदयू तक ढ़ेर सारे लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है। ऐसे तमाम लोगों को किनारा कर दिया गया है। राजद के साथ जाने के बाद पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है। राजद के लोग लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की डील हुई है। ऐसे में जिन लोगों ने नीतीश को सत्ता तक पहुंचाया उनके मन में कई सवाल है कि क्या डील हुई है? नीतीश कुमार को तत्काल उस डील की जानकारी देनी चाहिये। 

कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने एक सामाजिक संगठन के बैनर तले जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने का फैसला लिया है। 2 फरवरी को बिहार के हर जिले में ये कार्यक्रम होगा। पत्रकारों ने जब पूछा कि पार्टी ने कहा कि दूसरे संगठन से कार्यक्रम करने पर कार्रवाई होगी तो कुशवाहा ने कहा कि अगर जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी तो इसे बिहार के लोग देखेंगे। 

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के जगदेव प्रसाद जयंती के जवाब में जदयू ने भी जयंती समारोह मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि वे अब भी नीतीश कुमार से आग्रह कर रहे हैं कि वे पार्टी की बैठक बुलायें। उसमें इस बात पर चर्चा हो कि पार्टी कैसे कमजोर हो रही है। मैं वहां सारी बातें तथ्यों के साथ बताने को तैयार हूं। मैं बताऊंगा कि कैसे पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पीड़ा में हैं। 
 

Web Title: JDU Parliamentary Board President Upendra Kushwaha gives an open challenge to Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे