LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, एक भारतीय जवान शहीद, तीन जख्मी, कई घर भी ढहे

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 14, 2020 01:55 PM2020-06-14T13:55:08+5:302020-06-14T13:55:08+5:30

जम्मू-कश्मीरः पुंछ और राजौरी जिलों में इस महीने अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी गोलीबारी में हुई यह तीसरी मौत है। अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवाबी कार्रवाई में कोई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुआ है या नहीं।

Jawan Killed, 3 Injured In Pak Shelling Along Line of Control In Jammu and Kashmir | LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, एक भारतीय जवान शहीद, तीन जख्मी, कई घर भी ढहे

पाकिस्तान की गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsएलओसी पर पाक सेना कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी कर रही है।पाकिस्तान की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया है।

जम्मू: एलओसी पर पाक सेना कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी कर रही है। नतीजतन एक जवान शहीद हो गया है। तीन गंभीर रूप से जख्मी हैं। कई घर गोलाबारी के कारण ढह गए हैं। भारतीय जवाबी कार्रवाई के कारण उस पार त्राहि त्राहि मची हुई है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कस्बा और किरनी इलाके में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को उधमपुर स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीद जवान की पहचान 29 वर्षीय लुंगबुई अबोनमली के तौर पर की गई है।

पाकिस्तान ने रविवार सुबह भी एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के बारामुला इलाके के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। जानकारी के अनुसार आज तड़के ही पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। इस दौरान रामपुर सेक्टर में गोलीबारी की गई, साथ ही मोर्टार भी दागे गए। पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान अन्य विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया। सेना जवाबी कार्रवाई में जुटी हुई है।

नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में दहशत

पुंछ और राजौरी जिलों में इस महीने अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तानी गोलीबारी में हुई यह तीसरी मौत है। अधिकारियों ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि जवाबी कार्रवाई में कोई पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुआ है या नहीं। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर शनिवार शाम को भी कीरनी और कस्बा में सेना की चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की थी। इसका सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी के चलते नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जो लोग खेतों में काम कर रहे थे वे सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। 

कीरनी और कस्बा सेक्टर में पहले हल्के हथियारों से गोलाबारी

जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे पाकिस्तानी सेना ने कीरनी और कस्बा सेक्टर में पहले हल्के और फिर बड़े हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी क्षेत्र को निशाना बनाया गया। इससे नियंत्रण गांव कस्बा, कीरनी, मंधारा, दिगवार तेडवां, डोकरी आदि में मोर्टार गिरने और उनके धमकों का शोर सुनाई देने लगा। पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी का सेना ने भी की जवाब दिया। 

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी पाकिस्तानी सेना ने इन्हीं क्षेत्रों में गोलीबारी की थी, जिसका सेना ने जवाब देते हुए पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां तबाह करते हुए उनके दर्जनभर जवानों को ढेर किया था। उस नुकसान के बावजूद शनिवार को फिर गोलीबारी शुरू कर दी।

Web Title: Jawan Killed, 3 Injured In Pak Shelling Along Line of Control In Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे