Janata Curfew: दिल्ली पुलिस ने फूल देकर लोगों से घरों के अंदर ही रहने का किया अनुरोध

By भाषा | Published: March 22, 2020 10:36 PM2020-03-22T22:36:40+5:302020-03-22T22:36:52+5:30

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने ट्वीट किया, ‘‘हम आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर हैं। कृपया, घरों में ही रहिए। पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल सवारों को फूल देकर उनसे घरों में रहने का अनुरोध कर रहे हैं। कृपया हमारा साथ दीजिए।’’

Janta Curfew: Delhi Police requests people to stay inside homes by giving flowers | Janata Curfew: दिल्ली पुलिस ने फूल देकर लोगों से घरों के अंदर ही रहने का किया अनुरोध

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान यहां बाहर निकलने वालों को फूल देकर उनसे घरों के अंदर ही रहने का अनुरोध किया। दिल्ली के कुछ हिस्सों में पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को मास्क एवं एवं सेनेटाइजर भी दिये।

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान यहां बाहर निकलने वालों को फूल देकर उनसे घरों के अंदर ही रहने का अनुरोध किया। दिल्ली के कुछ हिस्सों में पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लोगों को मास्क एवं एवं सेनेटाइजर भी दिये।

सुबह सात बजे 14 घंटे का यह ‘जनता कर्फ्यू’ शुरू हुआ जो कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए सामाजिक मेल-जोल रोकने का हिस्सा है।

दिल्ली पुलिस ने जनता कर्फ्यू के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ट्वीट किया और आम घोषणा की एवं लोगों से जबतक वाकई जरूरी नहीं हो, तबतक घरों से बाहर नहीं आने की अपील की।

अधिकारियों ने बताया कि जो लोग घरों से बाहर आ रहे थे, गुलाब का फूल देकर उनसे वापस चले जाने का अनुरोध किया गया।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने ट्वीट किया, ‘‘हम आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर हैं। कृपया, घरों में ही रहिए। पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल सवारों को फूल देकर उनसे घरों में रहने का अनुरोध कर रहे हैं। कृपया हमारा साथ दीजिए।’’

रविवार को देश में कोरोना वायरस के माले बढ़कर 341 हो गये। दिल्ली में अब तक इस बीमारी के 27 मामले सामने आये हैं।

Web Title: Janta Curfew: Delhi Police requests people to stay inside homes by giving flowers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे