जम्मू कश्मीरः तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, कई इलाकों में नहीं निकले वोटर

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 13, 2018 08:30 AM2018-10-13T08:30:35+5:302018-10-13T15:45:56+5:30

Jammu & Kashmir Urban Local Body Election Live Update:जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए इंतजाम पूरा कर लिया गया है। जिन वार्ड में मतदान होने हैं उसमें 56 जम्मू के सांबा जिले में और घाटी में 44 वार्ड हैं।

Jammu & Kashmir: Voting underway for 96 wards in the third phase of urban local body polls | जम्मू कश्मीरः तीसरे चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, कई इलाकों में नहीं निकले वोटर

Jammu & Kashmir Urban Local Body Election Live Update| जम्मू कश्मीर तीसरे चरण निकाय चुनाव लाइव अपडेट

श्रीनगर, 13 अक्टूबरः कश्मीर में नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। ज्यादातर वार्ड अलगाववादियों के वर्चस्व वाले क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में पड़ने के कारण घाटी में निम्न वोटिंग में किसी बदलाव के आसार कम हैं। घाटी में शनिवार को जिन 44 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं उनमें 20 शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में हैं। घाटी में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से वहां मतदान का प्रतिशत आमतौर पर कम रहा है। 

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के 13 वार्डों में मतदान का प्रतिशत ऊंचा रहने की संभावना है जहां पारंपरिक रुप से उच्च मतदान होता रहा है। अनंतनाग में मट्टन क्षेत्र के वार्डों में ऐसा ही रूख नजर आ सकता है जहां कश्मीरी प्रवासियों की अच्छी खासी संख्या है। वैसे तो राज्य में तीसरे चरण में 207 वार्डों में चुनाव का कार्यक्रम है लेकिन 100 वार्डों में ही मतदान होगा। उनमें 56 जम्मू के सांबा जिले में और घाटी में 44 वार्ड हैं। 

Jammu Kashmir Body Election Voting Update

- दो बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बारामुला में 72.7 फीसदी, सांबा में 73.9 फीसदी, अनंतनाग में महज 2.7 प्रतिशत और श्रीनगर में 1.5 प्रतिशत मतदान हुए हैं।


- शहरी निकाय चुनाव के तीसरे चरण में बारामूला के एक पोलिंग बूथ में वोट डालते लोग


- तीसरे चरण के लिए 96 वार्ड में मतदान जारी है। सांबा के एक वार्ड की तस्वीर देखिए


कैसा रहा दूसरे चरण का मतदान?

स्थानीय निकाय के चुनावों के लिए मतदान के दूसरे दौर में फिर से कश्मीर जम्मू संभाग से पीछे रहा है। कश्मीर में जहां पथराव और मतदाताओं के साथ मारपीट की घटनाओं के साथ ही कुछेक मात्र वोटरों के बाहर निकलने के कारण मतदान सुर्खियों में रहा वहीं जम्मू संभाग में जबरदस्त वोटिंग के कारण मतदान सुर्खियों में रहा।

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के खिलाफ अलगाववादियों द्वारा बुलाई हड़ताल से कश्मीर घाटी के चुनाव वाले क्षेत्रों में बुधवार को जनजीवन प्रभावित रहा। घाटी में दूसरे चरण का मतदान बुधवार सुबह छह बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चला।

English summary :
Jammu & Kashmir Urban Local Body Election Live Update, Highlights: Voting has been started for the third phase of the Urban Local Body Election in Kashmir. Due to the domination of Ward separatists and falling in South Kashmir, there is less chance of any change in the low voting in the valley.


Web Title: Jammu & Kashmir: Voting underway for 96 wards in the third phase of urban local body polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे