जम्मू-कश्मीर: त्राल में मारे गए दो आतंकी, अलग-अलग मुठभेड़ में पिछले 12 घंटे में 5 हुए ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 9, 2021 09:48 AM2021-04-09T09:48:24+5:302021-04-09T11:54:46+5:30

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पिछले 12 घंटे में 5 आतंकियों को मार गिराया है। पुलवामा में गुरुवार रात कुछ आतंकी मस्जिद में जा छिपे थे, इनसे मुठभेड़ जारी है।

Jammu Kashmir Two terrorists killed in Tral, 5 killed in separate encounters in last 12 hours | जम्मू-कश्मीर: त्राल में मारे गए दो आतंकी, अलग-अलग मुठभेड़ में पिछले 12 घंटे में 5 हुए ढेर

जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsअवंतिपोरा के त्राल इलाके में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह मार गिरायाशोपियां में भी गुरुवार देर रात हुई थी मुठभेड़, मारे गए तीन आतंकी, दो अभी भी छुपे हैंआतंकियों के एक स्थानीय मस्जिद में छुपे होने की आशंका, सुरक्षाबलों की उनसे निपटने की कोशिश जारी

जम्मू: सुरक्षाबलों ने अवंतिपोरा के त्राल इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं, मिली जानकारी के अनुसार अभी दो से तीन आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी थी। 

इस बीच शोपियां में गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी तो मारे गए पर दो जान बचा कर एक मस्जिद में जा घुसे जहां से वे सुरक्षाबलों पर गोलियां बरस रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अवंतिपोरा के त्राल के नौवुग इलाके में आतंकियों से शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान के दोरान मुठभेड़ आरंभ हुई थी। मुठभेड़ के दौरान अगले दो ही घंटों में दो आतंकियों को मार गिराया गया। 

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार अभी दो से तीन आतंकी सुरक्षा घेरे में हैं जिनसे मुठभेड़ चल रही है। इस बीच शोपियां से खबर है कि दो आतंकी गुरुवार को आरंभ हुई मुठभेड़ से बच कर भाग निकले तो साथ वाली मस्जिद में जा घुसे थे। अब वे वहां से सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसा रहे हैं। 

सुरक्षाबलों ने आतंकी के भाई को बातचीत के लिए मस्जिद में भेजा

क्षेत्र में पूरी रात गोलीबारी इसलिए रूकी रही थी क्योंकि सुरक्षाबल नहीं चाहते थे कि मस्जिद को कोई नुक्सान पहुंचे। इसकी खातिर आतंकी के भाई को भी मस्जिद के भीतर बातचीत के लिए भेजा गया था, पर प्रयास नाकाम रहे थे।

इस मुठभेड़ में तीन अन्य आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कल रात को ही ढेर कर दिया था। इन आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने के लिए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी के भाई और स्थानीय इमाम को मस्जिद में भेजा था। 

इससे पहले मुठभेड़ में सेना का एक अफसर और तीन जवान भी घायल हो गए थे। इस बीच, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शोपियां व पुलवामा में इंटरनेट मोबाइल सेवा को बंद कर दिया है। 

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार और सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल राशिम बाली अभियान की निगरानी कर रहे हैं। मुठभेड़स्थल के पास जामिया मस्जिद है और सुरक्षाबल पूरा प्रयास कर रहे हैं कि मस्जिद को कोई नुकसान न पहुंचे।

Web Title: Jammu Kashmir Two terrorists killed in Tral, 5 killed in separate encounters in last 12 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे