जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान कुलगाम में दो आतंकी ढेर, पथराव कर रही भीड़ में से भी दो हुए जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 25, 2020 11:00 AM2020-05-25T11:00:27+5:302020-05-25T11:00:27+5:30

Jammu-kashmir: मुठभेड़ स्थल ओर पत्थरबाजों की भीड़ एकत्र हो गई थी और उन्होंने सुरक्षाबलों के कार्य मे बाधा डालने की  कोशिश की पर उसे सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम बना दिया। पत्थरबाजों ओर की गई कार्यवाही में 2 पत्थरबाज जख्मी हो गए हैं।

Jammu-kashmir: Two terrorists killed in Kulgam encounter | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान कुलगाम में दो आतंकी ढेर, पथराव कर रही भीड़ में से भी दो हुए जख्मी

कुलगाम में दो आतंकी ढेर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकुलगाम के हांजीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए है। कुलगाम के हांजीपोरा में सोमवार सुबह 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया गया था और 5 घंटों की मुठभेड़ के बाद दो को मार गिराया गया।

जम्मूः कुलगाम के हांजीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए है। मुठभेड़ स्थल पर एकत्र हुई पत्थरबाजों की भीड़ पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो पत्थरबाज भी जख्मी हुए है। अधिकारियों ने बताया की कुलगाम के हांजीपोरा में सोमवार सुबह 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया गया था और 5 घंटों की मुठभेड़ के बाद दो को मार गिराया गया। फिलहाल तीसरे आतंकी के बारे में पता नहीं चल पाया है। मरने वाले आतंकी किस गुट के थे यह जानकारी एकत्र की जा रही है।

मिलने वाले समाचारों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल ओर पत्थरबाजों की भीड़ एकत्र हो गई थी और उन्होंने सुरक्षाबलों के कार्य मे बाधा डालने की  कोशिश की पर उसे सुरक्षाकर्मियों ने नाकाम बना दिया। पत्थरबाजों ओर की गई कार्यवाही में 2 पत्थरबाज जख्मी हो गए हैं।

इधर, श्रीनगर में शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। शहर में मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल के एक कमांडर के मारे जाने के बाद चार दिन तक इंटरनेट सेवा निलंबित रही थी। एक अधिकारी ने बताया थी श्रीनगर में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। बीते मंगलवार को शहर के नवाकदल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर जुनैद सेहरई के मारे जाने के बाद इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थीं। 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी समूह के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक सहयोगी जहूर वानी को जिले के अरिजल गांव से गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर ही आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था। आतंकवादियों के चार साथियों युनूस मीर, असलम शेख, परवेज शेख और रहमान लोन को गिरफ्तार किया गया था। सभी जिले के खान साहिब इलाके के रहने वाले थे। 

आतंकवादी ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद जैसी आपत्तिजनक सामग्रियां मिली थीं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार ये लोग क्षेत्र में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के आंतकवादियों को साजो-सामान और आश्रय मुहैया कराते थे।

Web Title: Jammu-kashmir: Two terrorists killed in Kulgam encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे