कश्मीर में आतंकियों ने फिर दिया घिनौनी करतूत को अंजाम, चार को गोली मारकर किया जख्मी, इनमें दो प्रवासी श्रमिक

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 19, 2023 12:05 PM2023-07-19T12:05:15+5:302023-07-19T12:05:46+5:30

पिछले 24 घंटों में आतंकियों द्वारा किया गया यह दूसरा हमला था। उन्होंने पुलवामा में दो वनकर्मियों को निशाना बना गोलियां बरसाईं जिस कारण दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Jammu Kashmir terroroist attack, shot and injured four, two were migrant workers | कश्मीर में आतंकियों ने फिर दिया घिनौनी करतूत को अंजाम, चार को गोली मारकर किया जख्मी, इनमें दो प्रवासी श्रमिक

कश्मीर में आतंकियों ने फिर दिया घिनौनी करतूत को अंजाम, चार को गोली मारकर किया जख्मी, इनमें दो प्रवासी श्रमिक

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए जारी हाई अलर्ट के बावजूद आतंकी सभी सुरक्षा प्रबंधों को धत्ता बताते हमले करने में कामयाब हुए हैं। ताजा दो हमलों में उन्होंने चार लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया है। जबकि पांच दिन पहले भी आतंकियों ने दो प्रवासी श्रमिकों को जख्मी किया था।

ताजा हमलों में आतंकियों ने अनंतनाग के उस जिले में हमला बोला जो अमरनाथ यात्रा का बेस कैंप कहा जाता है। इलाके में हाई अलर्ट जारी है और ऐसे में आतंकी कैसे कामयाब हो गए इस पर चर्चा जारी है।

पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने अनंतनाग के लाल चौक में हमला बोला तो देर रात दो प्रवासी श्रमिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। पांच दिनों में प्रवासी श्रमिकों पर यह दूसरा हमला था। इससे पहले 13 जुलाई को शोपियां के गगरान इलाके में दो श्रमिक गोलीबारी में जख्मी हुए थे। हमलावर आतंकी तो पकड़े नहीं गए पर इलाके के एसएचओ को हाईअलर्ट में लापरवाही बरतने के आरोप में अटैच जरूर कर दिया गया।

पिछले 24 घंटों में आतंकियों द्वारा किया गया यह दूसरा हमला था। उन्होंने पुलवामा में दो वनकर्मियों को निशाना बना गोलियां बरसाईं जिस कारण दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस का कहना था कि देर रात पुलवामा के राजपोरा में बगंदर पुल के पास लगाए गए नाके पर तैनात दो वनकर्मी जख्मी तो हुए हैं पर यह कहना अभी मुश्किल है कि उन पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं या लकड़ी तस्करों ने। हालांकि घटनास्थल पर मिली गोलियों के खोल एके 47 राइफलों के होने के कारण आतंकी हमला होने का शक गहरा जाता था।

Web Title: Jammu Kashmir terroroist attack, shot and injured four, two were migrant workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे