लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में फिर शुरू हुआ आतंकियों को 'खोजो और मार डालो' अभियान, जैश-लश्कर के दस्ते पर नजर

By सुरेश डुग्गर | Updated: October 10, 2019 18:01 IST

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों द्वारा रची जा रही साजिश के अलर्ट के आधार पर 4 दिन पहले घाटी में सभी सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक भी हुई. इसमें आतंकियों के खिलाफ नए सिरे से अभियान चलाने की रणनीति पर बात हुई.

Open in App
ठळक मुद्देसूत्रों के अनुसार बीडीसी चुनाव में खलल डालने सहित सैन्य और अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए सीमा पार से घुसे आतंकीचार दिन पहले घाटी में सभी सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक भी हुईइस बैठक में बदले हालात के बीच आतंकियों के खिलाफ नए सिरे से अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई

कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों ने एक बार फिर संयुक्त तौर पर 'खोजो और मार डालो' अभियान शुरू किया है. इसकी वजह यह है कि पिछले दो महीनों के भीतर कश्मीर में सीमापार से दर्जनों खतरनाक आतंकी अपने नापाक मंसूबों के साथ घुस चुके हैं. इसकी पुष्टि सुरक्षाधिकारी तथा पुलिस महानिदेशक भी कर रहे हैं.

अधिकारियों ने माना कि सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण सैन्य और अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमलों तथा ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) चुनाव में खलल डालने के लिए सरहद पार से घुसे आतंकियों को मार गिराने के लिए 'खोजो और मारो' अभियान छेड़ा है.

इस अभियान के तहत सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदल आतंकियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रहे हैं. पुलवामा के अवंतीपोरा में गत मंगलवार को लश्कर के दो आतंकी भी इसी अभियान के तहत मारे गए. ये दोनों आतंकी कथित तौर पर वहां अपने कुछ साथियों के साथ बैठक के लिए आए थे, जो घेराबंदी शुरू होने से पहले ही वहां से निकले थे.

अलर्ट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों की हुई अहम बैठक

सूत्रों ने बताया कि आतंकियों द्वारा रची जा रही साजिश के अलर्ट के आधार पर 4 दिन पहले घाटी में सभी सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक भी हुई.

इसमें घाटी के बदलते राजनीतिक व सुरक्षा परिदृश्य में आतंकियों के खिलाफ नए सिरे से अभियान चलाने की रणनीति बनाई गई. उन्होंने बताया कि इस बैठक में घाटी में आतंकियों के प्रभाव वाले इलाकों को अलग-अलग वर्गों में बांटकर उनमें सुनियोजित तरीके से 'खोजो और मारो' अभियान चलाने का फैसला लिया गया.

इस अभियान के तहत ग्राउंड इंटेलीजेंस और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस को बढ़ाते हुए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदल लगातार संभावित आतंकी ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं. बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित राज्यों में विभाजित किए जाने से हताश आतंकी संगठन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने कश्मीर में अफरा-तफरी फैलाने की एक नई साजिश तैयार की है.

सैन्य और सरकारी प्रतिष्ठान आतंकियों के निशाने पर 

इस साजिश के तहत लश्कर, हिजबुल और जैश के आतंकियों को अलग-अलग जगहों पर विध्वंसकारी गतिविधियों का जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा महत्वपूर्ण सैन्य व अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने और सनसनीखेज हमलों को अंजाम देने लिए आत्मघाती आतंकियों का भी एक दस्ता किसी तरह एलओसी पार कर घाटी में दाखिल हो हो चुका है.

सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आत्मघाती आतंकियों के दो अलग-अलग दस्ते घाटी के भीतरी इलाकों में दाखिल हुए हैं.

इनमें से एक दस्ता गुरेज सेक्टर के रास्ते आया है, जो इस समय कंगन-श्रीनगर-त्राल रेंज में कहीं छिपा बैठा है. इसके अलावा एक अन्य दस्ता कथित तौर पर गुलमर्ग सब सेक्टर के रास्ते बडगाम और पुलवामा से होते हुए त्राल या फिर शोपियां में कहीं पहुंचा है. इन आतंकियों में से कुछ को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्रों में भी देखा गया है.

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकी हमलाधारा ३७०भारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे