रामगढ़ सीमा क्षेत्रः हेरोइन तस्‍कर पाक घुसपैठिया ढेर, चार हेरोइन पैकेट बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 25, 2023 11:17 AM2023-07-25T11:17:46+5:302023-07-25T11:19:28+5:30

Ramgarh border area: बीएसएफ अधिकारी की जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान पाक तस्कर से संदिग्ध नशीले पदार्थों के 4 पैकेट मिले हैं। इन पैकेट का वजन लगभग 4 किलोग्राम है।

jammu kashmir Ramgarh border area Heroin smuggler Pak infiltrator killed four heroin packets recovered | रामगढ़ सीमा क्षेत्रः हेरोइन तस्‍कर पाक घुसपैठिया ढेर, चार हेरोइन पैकेट बरामद

photo-lokmat

Highlightsपूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तस्कर का शव सीमा के साथ ही पड़ा हुआ है।रामगढ़ के पाए एसएम पुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी।

जम्‍मूः सुरक्षाबलों ने जम्मू के रामगढ़ सीमा क्षेत्र के माध्यम से एक पाकिस्तानी तस्कर ने भारत में नशीले पदार्थ की तस्करी करने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क बीएसएफ के जवानों ने उनके इरादों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है। जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामुला में टारगेट किलिंग का षड्यंत्र नाकाम कर दिया गया है।

बीएसएफ अधिकारी की जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की प्रारंभिक तलाशी के दौरान पाक तस्कर से संदिग्ध नशीले पदार्थों के 4 पैकेट मिले हैं। इन पैकेट का वजन लगभग 4 किलोग्राम है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल तस्कर का शव सीमा के साथ ही पड़ा हुआ है।

घटना बीती रात की है जब रामगढ़ के पाए एसएम पुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी। जवानों के बार बार लालकरने पर भी वह घुसपैठिया नहीं रूका। जवानों ने उसपर गोलियां चलाई और उसे वहीं पर ढेर कर दिया। वहीं घुसपैठिये से 4 हेरोइन के पैकेट मिले है। बीएसएफ ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की है। 

दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए कश्‍मीर में लश्करे तौयबा के दो आतंकियों को धर-दबोचा है। जवानों को उनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस व अन्य साजो सामान के अलावा एक पहचानपत्र और एक आधार कार्ड की फोटोकापी मिली है। दोनों से पूछताछ जारी है।

पुलिस प्रवक्ता ने करीरी बारामुला में लश्कर के दो आतंकियों के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इन्हें सोमवार को आधी रात के करीब पकड़ा गया हे। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को सोमवार की देर शाम पता चला था कि लश्‍करे तौयबा ने करीरी, तापर और पट्टन में अल्पसंख्यकों और बाहर से रोजी रोटी की तलाश में आए श्रमिकों की हत्या के लिए अपने दो आतंकियों को तैयार किया है।

यह दोनों आतंकी चक तापर इलाके में हैं और वहां से वारदात के लिए निकलने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर कुछ खास जगहों पर नाके लगाए। एक नाका चक तापर के बस स्टैंड के पास ही लगाया गया।

आधी रात के करीब नाका पार्टी ने चक तापर से करीरी की सड़क पर दो लोगों को आते देखा। नाका पार्टी को उन पर संदेह हुआ। नाका पार्टी ने उन्हें रुकने का संकेत करते हुए ललकारा। इस पर दोनो ने वहां से भागने का प्रयास किया।

Web Title: jammu kashmir Ramgarh border area Heroin smuggler Pak infiltrator killed four heroin packets recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे