Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, रविंद्र रैना को हराने वाले को उप मुख्यमंत्री बनाया
By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 16, 2024 12:21 PM2024-10-16T12:21:57+5:302024-10-16T12:22:47+5:30
उमर अब्दुल्ला ने सुरिन्दर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया है। उन्होंने नौशेरा से चुनाव लड़ा और भाजपा नेता रविन्दर रैना को हराया था।
Jammu-Kashmir: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को एसकेआईसीसी श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ पांच कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहएण की है। जबकि एक हैरान कर देने वाले फैसले में उमर अब्दुल्ला ने नौशहरा से चुनाव जीतने वाले और प्रदेश भाजपाध्यक्ष रविन्द्र रैना को हराने वाले सुरेंद्र कुमार को उप मुख्यमंत्री बना कर सभी को चौंका दिया है।
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शपथ दिलाई। यह अब्दुल्ला का दूसरा कार्यकाल है, इससे पहले वे 2009 से 2015 तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
शपथ लेने वाले पांच कैबिनेट मंत्रियों में सतीश शर्मा, सकीना इटटू, जाविद डार, सुरिन्दर कुमार चौधरी और जाविद राणा शामिल हैं।
उमर अब्दुल्ला ने सुरिन्दर कुमार चौधरी को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया है। उन्होंने नौशेरा से चुनाव लड़ा और भाजपा नेता रविन्दर रैना को हराया था।
शपथ ग्रहण समारोह में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, माकपा नेता प्रकाश करात समेत अन्य नेता मौजूद थे।
उमर आज दोपहर 3 बजे सिविल सचिवालय में सभी प्रशासनिक सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों ने बताया कि उमर अब्दुल्ला आज के शपथ ग्रहण समारोह के बाद दो दिनों के भीतर कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
गौरतलब है कि अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी और उसके सहयोगियों ने 2024 के विधानसभा चुनाव में 49 सीटें हासिल की हैं, जिससे उनके मुख्यमंत्री के रूप में वापसी का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले उन्होंने नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए 11 अक्टूबर को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की थी।
अब्दुल्ला का राजनीतिक करियर दो दशकों से अधिक का है, जिसमें केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष सहित उल्लेखनीय भूमिकाएं शामिल हैं।