जम्मू कश्मीर: अस्पताल ने नवजात बच्चे को मृत बताया, दफनाने के दौरान जिंदा मिला, परिजनों के आक्रोश के बाद दो कर्मचारी निलंबित

By विशाल कुमार | Published: May 24, 2022 08:03 AM2022-05-24T08:03:43+5:302022-05-24T08:07:38+5:30

शिशु के परिजनों ने लापरवाही से नाराज होकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने शिशु के परिवार के विरोध के बाद अस्पताल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

jammu-kashmir-newborn-baby-declared-dead-found-alive-before-burial-ramban-hospital | जम्मू कश्मीर: अस्पताल ने नवजात बच्चे को मृत बताया, दफनाने के दौरान जिंदा मिला, परिजनों के आक्रोश के बाद दो कर्मचारी निलंबित

जम्मू कश्मीर: अस्पताल ने नवजात बच्चे को मृत बताया, दफनाने के दौरान जिंदा मिला, परिजनों के आक्रोश के बाद दो कर्मचारी निलंबित

Highlightsमामला जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के उप जिला अस्पताल बनिहाल का है। शिशु के परिजनों ने लापरवाही से नाराज होकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने शिशु के परिवार के विरोध के बाद अस्पताल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के उप जिला अस्पताल बनिहाल में सोमवार को जिस नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया गया था उसे बाद में परिवार के सदस्यों द्वारा दफनाने के लिए ले जाने के दौरान जीवित पाया गया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शिशु के परिजनों ने लापरवाही से नाराज होकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने शिशु के परिवार के विरोध के बाद अस्पताल के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि बांकूट निवासी बशारत अहमद की पत्नी ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने परिवार को बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था। बाद में परिजन बच्चे को दफनाने के लिए ले गए।

हालांकि, परिवार के एक सदस्य ने शिशु को हिलते हुए देखा और दूसरों को बताया। तत्काल, बच्चे को फिर से अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे विशेष उपचार के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

इस बीच, एसएचओ बनिहाल मुनीर खान के नेतृत्व में एक पुलिस दल अस्पताल पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को इस आश्वासन के साथ शांत कराया कि जो भी लापरवाही के लिए दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ब्लॉक मेडिकल अधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा कि नवजात शिशु की कथित मौत की जांच लंबित होने पर, एसडीएच बनिहाल के स्त्री रोग अनुभाग में कार्यरत जूनियर स्टाफ नर्स सुमीना बेगम और स्वीपर हजारा बेगम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाता है।

Web Title: jammu-kashmir-newborn-baby-declared-dead-found-alive-before-burial-ramban-hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे