जम्मू कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनावों में साथ आने के दिए संकेत, महबूबा मुफ्ती ने कहा- भाजपा को रोकना जरूरी

By विशाल कुमार | Published: April 28, 2022 08:00 AM2022-04-28T08:00:39+5:302022-04-28T08:03:51+5:30

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पार्टी की युवा शाखा की एक बैठक के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सबसे पहले पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के घटकों द्वारा एक संयुक्त मोर्चा का सुझाव दिया।

jammu kashmir nc-pdp-joint-front-polls-bjp | जम्मू कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनावों में साथ आने के दिए संकेत, महबूबा मुफ्ती ने कहा- भाजपा को रोकना जरूरी

जम्मू कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनावों में साथ आने के दिए संकेत, महबूबा मुफ्ती ने कहा- भाजपा को रोकना जरूरी

Highlightsपीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बताया कि उन्होंने इसका पूरा समर्थन किया। मुफ्ती ने अतीत में जम्मू कश्मीर में भाजपा को रोकने के लिए एक संयुक्त लड़ाई का आग्रह किया था।हाल ही में, मुफ्ती ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

नई दिल्ली: कश्मीर की दो सबसे बड़ी मुख्यधारा की पार्टियों, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने बुधवार को संकेत दिया कि वे भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चे के लिए एक साथ चुनाव लड़ेंगी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पार्टी की युवा शाखा की एक बैठक के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सबसे पहले पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के घटकों द्वारा एक संयुक्त मोर्चा का सुझाव दिया। 

इसके तुरंत बाद, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बताया कि उन्होंने इसका पूरा समर्थन किया। बता दें कि, एनसी और पीडीपी पीएजीडी के दो मुख्य घटक हैं, जिसमें माकपा और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस भी शामिल है।

उमर ने कहा कि मैं पीएजीडी का पदाधिकारी नहीं हूं। मैं अपना व्यक्तिगत विचार दे सकता हूं। मैं कहना चाहूंगा कि उन्हें संयुक्त रूप से लड़ना चाहिए। अगर वे मेरा सुझाव मांगते हैं तो यह हमें साथ लड़ने का होगा।

मुफ्ती ने अतीत में जम्मू कश्मीर में भाजपा को रोकने के लिए एक संयुक्त लड़ाई का आग्रह किया था। मुफ्ती ने अक्सर कहा है कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता यह नहीं है कि चुनाव कौन जीतता है बल्कि केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा को बढ़ने से रोकना है।

हाल ही में, मुफ्ती ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। 2017 में जम्मू कश्मीर में सत्ता में आने के लिए भाजपा के साथ पीडीपी के हाथ मिलाने के बाद उनके बीच यह पहली बैठक थी।

Web Title: jammu kashmir nc-pdp-joint-front-polls-bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे