जम्मू-कश्मीर: कई बड़ी मस्जिदों में जुमे की नमाज पर आज भी रही रोक

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 11, 2019 17:41 IST2019-10-11T17:41:11+5:302019-10-11T17:41:11+5:30

सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण है और फिलहाल किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। प्रतिबंधों के चलते शुक्रवार को कश्मीर घाटी में सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा शिक्षा संस्थान बंद रहे।

Jammu Kashmir: invitation to tourists but many mosques closed for Namaz on Friday | जम्मू-कश्मीर: कई बड़ी मस्जिदों में जुमे की नमाज पर आज भी रही रोक

जुमे मौके पर कई मस्जिद में नमाज पर रोक लगाई गई (प्रतीकात्मक तस्वीर(

Highlightsकश्मीर घाटी में आज जुमे के मौके पर सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेजामिया मस्जिद सहित कई अन्य बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रही रोक

राज्य सरकार की ओर से देशभर के टूरिस्टों को कश्मीर आने का न्योता दिया जा रहा है पर हालात ऐसे हैं कि लगातार दसवें शुक्रवार यानी जुमे को भी वह कश्मीर की बड़ी मस्जिदों में नमाज अता करने की अनुमति दे पाने में सक्षम साबित नहीं हो पा रही है। ऐसा हिंसा के भड़कने की आशंका के कारण है। आज भी ऐसा ही हुआ है जब जुमे की नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते लगी पाबंदी आज लगातार दसवें शुक्रवार को भी लागू रही। 

यहां की जामिया मस्जिद सहित कई अन्य बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा करने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही कश्मीर घाटी के संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाए गए हैं। जुमे की नमाज के मद्देनजर श्रीनगर के नौहाटा, डाउन टाउन तथा अंचर सहित कई अंदरूनी इलाकों में बैरिकेडस तथा कंटीले तार लगाकर लोगों की आवाजाही बाधित की गई। जामिया मस्जिद के आसपास हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते बेरिकेडस और कंटीले तारों के साथ अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को घटने से रोका जा सके।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण है और फिलहाल किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर तथा उत्तरी कश्मीर के कई संवेदनशील इलाकों में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं।

प्रतिबंधों के चलते शुक्रवार को कश्मीर घाटी में सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा शिक्षा संस्थान बंद रहे। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम ही रही। इसी बीच प्रशासन ने स्थानीय मस्जिदों में ही लोगों से जुमे की नमाज अदा के लिए कहा है। शिक्षण संस्थानों को भी शुक्रवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। प्रशासन द्वारा पर्यटकों के कश्मीर घाटी आने पर प्रतिबंध हटाने के बाद पर्यटक एक बार फिर घाटी का रूख करेंगें ऐसी उम्मीद जरूर की जा रही है। पूरी कश्मीर घाटी में सभी जगह लैंडलाइन फोन सेवा बहाल करने का दावा तो है पर उनमें से 50 प्रतिशत काम नहीं कर रहे हैं।

Web Title: Jammu Kashmir: invitation to tourists but many mosques closed for Namaz on Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे