जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वाले इलाकों का दौरा किया

By भाषा | Updated: November 24, 2020 21:15 IST2020-11-24T21:15:07+5:302020-11-24T21:15:07+5:30

Jammu Kashmir DGP visits areas near international border in Jammu | जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वाले इलाकों का दौरा किया

जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास वाले इलाकों का दौरा किया

जम्मू, 24 नवंबर जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने मंगलवार को जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया और पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए अंजाम दी जाने वाली गतिविधियों को लेकर सैनिकों से चौकसी बरतने को कहा।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि बीएसएफ और पुलिस को अपना तालमेल जारी रखना चाहिए क्योंकि पड़ोसी देश की नापाक हरकतों से देश को सुरक्षित रखना है।

उन्होंने सितंबर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 62 किलोग्राम मादक पदार्थ, दो पिस्तौल और 100 कारतूसों की बरामदगी के लिए बीएसएफ के दल को एक लाख रुपये का इनाम दिया।

बीएसएफ के आईजी एन एस जामवाल और जम्मू के आईजीपी मुकेश सिंह के साथ पुलिस महानिदेशक ने बीएसएफ की सीमा चौकियों का दौरा किया । वहां पर उन्हें उस मामले से अवगत कराया गया जहां बल और पुलिस ने हथियार, मादक पदार्थ की खेप बरामद की थी।

डीजीपी ने जोर दिया कि बीएसफ और पुलिस बल प्रभावी तरीके से काम कर रहे हैं और इस वजह से सांबा में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंग का पता लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu Kashmir DGP visits areas near international border in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे