जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू : उमर-महबूबा नजरबंद, मोदी कैबिनेट की बैठक पर टिकी सबकी नजर, जानें 10 बड़ी बातें

By स्वाति सिंह | Updated: August 5, 2019 08:06 IST2019-08-05T08:06:35+5:302019-08-05T08:06:35+5:30

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच जम्मू क्षेत्र में भी सुरक्षा बढ़ाई दी गयी है और सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किए गए हैं।

Jammu Kashmir: Cabinet meeting at 9:30, sec 144 imposed in J&K, school-colleges closed, mehbooba mufti omar abdullah twitter | जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू : उमर-महबूबा नजरबंद, मोदी कैबिनेट की बैठक पर टिकी सबकी नजर, जानें 10 बड़ी बातें

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में धारा 144 लगा दी गई है।

Highlightsदिल्ली में सोमवार को सुबह 9:30 बजे पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी।नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।

जम्मू-कश्मीर में चल रहे तनाव के बीच सोमवार को सुबह 9:30 बजे  राजधानी दिल्ली में पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में केंद्र सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। 

कश्मीर में रविवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों ने आतंकवादी खतरे और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर शत्रुता बढ़ने के बीच अहम प्रतिष्ठानों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा अमरनाथ यात्रा बीच में ही समाप्त करने और तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों से यथाशीघ्र घाटी छोड़ने के लिए कहे जाने के बाद परेशान स्थानीय लोग घरों में जरूरी सामानों का स्टॉक करने के लिए दुकानों और ईंधन स्टेशनों पर बड़ी-बड़ी कतारों में खड़े नजर आए। 

1. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज सुबह 9:30 बजे कैबिनेट मीटिंग है।

2.जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासनों से उन्हें सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिये कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

3.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है क्योंकि आतंकवादी धमकी और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ शत्रुता बढ़ने के बीच तड़के कश्मीर में कर्फ्यू लगाया जाएगा।

4.आतंकवादी हमले की आशंका और नियंत्रण रेखा पर तनातनी बढ़ने के बीच कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ाए जाने के साथ ही रविवार को तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने कहा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिये ऐहतियाती कदम के तौर पर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गयी हैं।

5. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में धारा 144 लगा दी गई है। खबरों कि मानें तो जिले के सभी स्कूलों को 5 अगस्त से अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

6. पूरे राज्य में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।  लखनपुर (कठुआ) से लेकर कश्मीर की चोटियों तक नजर रखी जा रही है। 

7. कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच जम्मू क्षेत्र में भी सुरक्षा बढ़ाई दी गयी है और सीमावर्ती पुंछ और राजौरी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किए गए हैं।

8. नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट किया 'मुझे लगता है कि मुझे आज आधीरात से घर में नजरबंद किया जा रहा है और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी यह प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई है। इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा।' 

9. महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट किया 'मोबाइल फोन कनेक्शन समेत जल्द ही इंटरनेट बंद किए जाने की खबरें सुनीं। कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया जा रहा है। अल्लाह जानता है कि हमारे लिए कल क्या इंतजार कर रहा है। यह रात लंबी होने वाली है।' 

10. कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखों का बाद में ऐलान किया जाएगा। प्रशासन ने कश्मीर में होटलों के मालिकों से कहा है कि वे पर्यटकों से सोमवार सुबह तक जाने को कह दें। 

Web Title: Jammu Kashmir: Cabinet meeting at 9:30, sec 144 imposed in J&K, school-colleges closed, mehbooba mufti omar abdullah twitter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे