बारामुला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, अवंतिपोरा में अल-बद्र के चार पकड़े गए
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 24, 2020 19:15 IST2020-12-24T19:14:11+5:302020-12-24T19:15:53+5:30
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बारामुला जिले के करीरी क्षेत्र में वनिगाम पाइन में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया।

सुरक्षाबलों को क्रीरी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। (file photo)
जम्मूः सुरक्षाबलों ने बारामुला में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। फिलहाल बचे हुए एक-दो आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। दूसरी ओर अवंतिपोरा में अल-बद्र आतंकी गुट के चार आतंकी पकड़े गए हैं। उनसे हथियार व गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
बारामुला जिले के वानीगम क्रीरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों को इस मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराये जा चुके हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सुबह सुरक्षाबलों को क्रीरी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।
इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को दो आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली।अधिकारियों ने बताया कि दो से तीन के करीब आतंकी मकान की पहली और दूसरी मंजिल में छिपे हुए हैं।
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से मुठभेड़ शुरू होने की जानकारी दी थी। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करवा लिया था। बीच-बीच में लाउडस्पीकर के माध्यम से आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जा रहा है। इलाके के बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया गया था।
इस बीच अवंतीपोरा जिले में एक तलाशी अभियान के दौरान अल-बदर के चार आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे इलाके को सील कर तलाशी ली गई।इस दौरान छुपाए गए हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। मिली जानकारी के अनुसार एक एके 56 राइफल, एक एके 56 मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड और 28 राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं।