J&K assembly elections 2024: चुनाव से पहले अपनी पार्टी को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता जुनैद अजीम मट्टू ने दिया इस्तीफा

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 28, 2024 09:58 IST2024-08-28T09:55:19+5:302024-08-28T09:58:30+5:30

J&K assembly elections 2024: अपनी पार्टी ने हाल ही में उन्हें जदीबल विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता अब पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खाती है और आने वाले दिनों में अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में मीडिया को संबोधित करेंगे।

Jammu Kashmir assembly elections 2024 Apni Party leader Junaid Azim Mattu resigns from party ahead of polls | J&K assembly elections 2024: चुनाव से पहले अपनी पार्टी को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता जुनैद अजीम मट्टू ने दिया इस्तीफा

J&K assembly elections 2024: चुनाव से पहले अपनी पार्टी को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता जुनैद अजीम मट्टू ने दिया इस्तीफा

Highlightsजम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को बड़ा झटका लगा। वरिष्ठ नेता जुनैद अजीम मट्टू ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।मट्टू ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा की।

J&K assembly elections 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को बड़ा झटका लगा। दरअसल, वरिष्ठ नेता जुनैद अजीम मट्टू ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मट्टू ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से अपने इस्तीफे की घोषणा की। उनका आश्चर्यजनक इस्तीफा पार्टी द्वारा जदीबल विधानसभा क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है।

एक्स पर एक पोस्ट में मट्टू ने कहा, "यह भारी मन से और मेरे आदेश पर पूरी विनम्रता के साथ है कि मैं जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी से अलग होने के अपने फैसले की घोषणा करता हूं।" उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा, "इस साल की शुरुआत में अपनी हज यात्रा के दौरान, मैंने अपने दृढ़ विश्वास को बनाए रखने और अपने सिद्धांतों और गलत से सही को समझने की भावना द्वारा निर्देशित राजनीति करने की गंभीर प्रतिज्ञा ली थी। मुख्य रूप से इस गंभीर प्रतिज्ञा द्वारा रेखांकित किया गया और आधारित पिछले पांच दिनों में अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद मैं इस निर्णय पर पहुंचा हूं।''

'मेरी मान्यताएं, पार्टी की विचारधारा के अनुरूप नहीं': मट्टू

अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए मट्टू ने कहा कि उनकी प्रतिबद्धता पार्टी के अनुरूप नहीं थी। मट्टू ने कहा, "मेरी अपनी मान्यताएं अब पार्टी की विचारधारा के अनुरूप या सममित नहीं हैं और इस स्थिति में अभी भी पार्टी से जुड़े रहना या पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना पूरी तरह से कपटपूर्ण होगा। मेरी पार्टी अब पूरी तरह से कमजोर हो गई है। मेरे स्थान पर जदीबल से एक उपयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने की स्वतंत्रता।"

अपनी आगे की योजनाओं के बारे में मट्टू ने कहा कि वह एक दो दिनों में मीडिया को संबोधित करेंगे।

पूर्व विधायक ने अपनी पार्टी से दिया इस्तीफा

इससे पहले 23 अगस्त को पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और अनंतनाग में अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया था। फैसले के पीछे कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र उन्हें पसंद नहीं था और उन्हें वोट देने वाले लोगों के सामने इसे ले जाने में समस्या पैदा हुई।

उन्होंने कहा, ''मैं इस घोषणापत्र को लोगों को दिखाने में सहज नहीं हूं, इसलिए मैं अपनी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा।''

Web Title: Jammu Kashmir assembly elections 2024 Apni Party leader Junaid Azim Mattu resigns from party ahead of polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे