लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर: शाह फैसल ने कहा- 'पूर्ण राज्य का दर्जा छिन जाने से लोग सबसे ज्यादा निराश, सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 7, 2019 12:48 IST

शाह फैसल ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि अभी जम्मू-कश्मीर में खाने या जरूरी चीजों की कमी जैसे कोई हालात नहीं हैं। फैसल ने लिखा, 'जिनके पास डिश टीवी है वे समाचार देख पा रहे हैं। केबल सर्विस बंद हैं।'

Open in App
ठळक मुद्देशाह फैसल ने फेसबुक पोस्ट में किया जम्मू-कश्मीर के ताजा हालात का जिक्रशाह फैसल के अनुसार, 'पूर्ण राज्य का दर्जा छीने जाने से आम लोगों में सबसे ज्यादा निराशा'

आईएएस अधिकारी रहे और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) के अध्यक्ष शाह फैसल ने कहा है कि आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के अलावा पूर्ण राज्य का दर्जा छीने जाने से आम लोग में सबसे ज्यादा निराशा है।  शाह फैसले ने ये भी बताया है कि ओमर अबदुल्ला, महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन जैसे नेताओं के पास पहुंचना मुमकिन नहीं है और मौजूदा हालात में उनके पास कोई संदेश भी भेजना मुश्किल है। शाह फैसल ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

शाह फैसल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'कश्मीर इस समय एक अभूतपूर्व बंद अनुभव कर रहा है। जीरो ब्रिज से एयरपोर्ट तक कुछ गाड़ियां देखी जा सकती हैं। मरीजों को या फिर कर्फ्यू पास लिए लोगों को छोड़ दें तो दूसरी जगहें पूरी तरह पहुंच से बाहर हैं। दूसरे राज्यों में कर्फ्यू और भी कड़ा है। आप कह सकते हैं कि सभी 80 लाख लोगों की जनसंख्या कुछ इस तरह बंधन में रखा गया है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था।'

'खाने की अभी कमी नहीं, केबल बंद'

शाह फैसल ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया है कि अभी जम्मू-कश्मीर में खाने या जरूरी चीजों की कमी जैसे कोई हालात नहीं हैं। शाह फैसल के अनुसार, 'प्रशासन में मेरे सूत्रों ने बताया है कि सैटेलाइट फोन जो अधिकारियों को दिये गये हैं, उसकी जरूरी चीजों की सप्लाई में मदद ली जा रही है। संचार का दूसरा कोई जरिया मौजूद नहीं है।' 

फैसल ने लिखा, 'जिनके पास डिश टीवी है वे समाचार देख पा रहे हैं। केबल सर्विस बंद हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्हें बहुत काम जानकारी मिल पाई है कि आखिर हुआ क्या है। रेडियो कुछ घंटे पहले तक काम कर रहा था। ज्यादातर लोग दूरदर्शन देख सकते हैं। नेशनल मीडिया को अंदरूनी जगहों पर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।'

'कुछ जगहों पर पत्थरबाजी लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं' 

शाह फैसल के फेसबुक पोस्ट के अनुसार आधिकारिक तौर पर किसी भी जगह पर हिंसा आदि की खबरें नहीं आई हैं। कुछ छोटी-मोटी पत्थरबाजी की घटनाओं की सूचना रामबाग, नाटीपुरा, डाउनटाउन, कुलगाम, अनंतनाग आदि जगहों से आई हैं लेकिन किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

'कश्मीर जाने की सोच रहे हैं तो थम जाएं'

शाह फैसल ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'सुरक्षाकर्मी काफी सख्ती से पेश आ रहे हैं और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) की भूमिका साइडलाइन कर दी गई है। कश्मीर आने की योजना बनाने वालों को टाल देना चाहिए। अगर कर्फ्यू में ढील दी गई तब भी स्थिति तनावपूर्ण होगी। मुझे एयरपोर्ट पर हताश युवा मिले जो मुझसे सवाल पूछ रहे थे कि अब क्या करना चाहिए। मैंने कहा कि हम सभी को साथ सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए।'

शाह फैसल के लिखा, 'सभी राजनीतिक पार्टियां इस समय साथ हैं और इस असंवैधानिक कानून को चुनौती देंगी। इस समय यही एक उम्मीद है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने आंखें मूंद ली हैं। इसलिए मुझे वहां से कोई उम्मीद नहीं है। सबसे दुख की बात ये है कि केवल नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही हमें वह संपत्ति वापस देंगे जो दिनदहाड़े हमसे लूट लिया गया।'

टॅग्स :धारा ३७०जम्मू कश्मीरमहबूबा मुफ़्तीउमर अब्दुल्ला
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो