कश्मीर में 919 अयोग्य लोगों की हटाई सुरक्षा, 2768 पुलिस जवान और 389 वाहनों को मिली निजात: गृह मंत्रालय
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2019 16:50 IST2019-04-05T16:50:09+5:302019-04-05T16:50:48+5:30
गृह मंत्रालय के मुताबिक 20 जून 2018 से जब से राज्य में राज्यपाल शासन लागू किया गया तब से 919 अयोग्य लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है जिसके परिणामस्वरूप 2768 पुलिस के जवान और 389 वाहन मुक्त हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में सैकड़ों अयोग्य लोग सरकारी सुरक्षा ले रहे थे, जिसे हटा लिया गया है। (तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है)
जम्मू-कश्मीर में सैकड़ों की तादाद में अयोग्य लोग सरकारी सुरक्षा पा रहे थे, जिसे हटा लिया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार ने एक बड़ा कदम लिया जिसके तहत जम्मू-कश्मीर के 919 अयोग्य लोगों से सुरक्षा हटाई ली गई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक 20 जून 2018 से जब से राज्य में राज्यपाल शासन लागू हुआ तब से 919 अयोग्य लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है जिसके परिणामस्वरूप 2768 पुलिस के जवान और 389 वाहन मुक्त हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम गृह मंत्रालय द्वारा राज्य में दुर्लभ पुलिस संसाधनों के अनुचित उपयोग पर कड़े रुख का पालन है। मंत्रालय का कहना है कि केंद्र द्वारा देखा गया था कि कई अयोग्य व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर सुरक्षा लेने के कारण जनता के लिए राज्य पुलिस संसाधनों की कमी महसूस की जा रही थी। इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि योग्यता के आधार पर मामले की गहराई से समीक्षा की जाए।
Ministry of Home Affairs: In a major step the Govt. of Jammu and Kashmir has withdrawn security cover from 919 undeserving persons, since Governor’s Rule (20th June, 2018) in the State, thereby freeing 2,768 police personnel and 389 vehicles.
— ANI (@ANI) April 5, 2019
गृह मंत्रालय के अनुसार 22 अलगाववादी नेताओं समेत इन अयोग्य व्यक्तियों से सुरक्षा वापस लेना उन लोगों को स्पष्ट संदेश देता हैं जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।